Home > स्थानीय समाचार > एक दिवसीय पंचायत सम्मेलन सम्पन्न-

एक दिवसीय पंचायत सम्मेलन सम्पन्न-

 लखनऊ |  मा0 अध्यक्षा जिला पंचायत श्रीमती माया यादव की अध्यक्षता में  जिला पंचायत कार्यालय सभागार में एक दिवसीय पंचायत सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मा0 अध्यक्षा जिला पंचायत श्रीमती माया यादव की उपस्थित में समस्त त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की सभा में मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार का संदेश पढ़ा गया तथा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत के साथ वर्ष 2022 तक नये भारत के निर्माण हेतु स्वच्छ भारत, गरीबी मुक्त भारत, भ्रष्टाचार मुक्त भारत, सम्प्रदाय मुक्त भारत, जातिवाद मुक्त भारत आदि पन्द्रह बिन्दुओं पर सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने शपथ ली।
    तत्पश्चात वर्ष 2022 के नये भारत के स्वरूप व निर्माण की रूपरेखा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत द्वारा प्रस्तुत की गयी तथा वर्ष 2022 में नये भारत के स्वरूप पर चर्चा परिचर्चा के आयोजन में मा0 जिला पंचायत सदस्यगण, प्रमुख क्षेत्र पंचायत गोसाईगंज श्री नरेन्द्र रावत प्रमुख क्षेत्र पंचायत सरोजनीनगर श्रीमती निशा यादव, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री प्रदीप कुमार आदि ने भाग लिया।
      परिचर्चा में भाग लेते हुए सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि हम सभी ने 2022 में नव भारत के निर्माण का जो संकल्प लिया है उसको वास्तविक धरातल पर मूर्तरूप लेने के लिए हम सभी को अपने-अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा के साथ पालन करना होगा। इस अवसर पर पंचायतीराज व्यवस्था तथा गांव में स्वच्छता पर लधु फिल्मे दिखायी गयीं सम्मेलन में लगभग सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के उद्बोधन के पश्चात् सभी के अन्त में मा0 अध्यक्षा जिला पंचायत द्वारा सभी आगन्तुको का पंचायत सम्मेलन में प्रतिभाग करने एवं सफल बनाने के लिए आभार ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *