Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > उ0प्र0 दिवस को गरिमा व हर्षोल्लास के साथ मनाये -जिलाधिकारी

उ0प्र0 दिवस को गरिमा व हर्षोल्लास के साथ मनाये -जिलाधिकारी

अम्बिकानन्द त्रिपाठी
फैजाबाद । जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार ने 24 जनवरी के दिन ‘उ0प्र0 दिवस‘ को डाॅ0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह व परिसर मेें पूर्ण गरिमा व हर्षोल्लास के साथ मनाने के निर्देश सभी सम्बन्धित अधिकारियों को दिए है। इस विषय में आयोजित बैठक में उन्होंने जानकारी देते हुये बताया कि सर्वप्रथम 11.00 बजे से उ0प्र0 के गौरवशाली इतिहास एवं स्वर्णिम भविष्य पर प्रबुद्धजनों की विचार गोष्ठी आयोजित की जाये, जिसमें विशिष्ट वक्ताओं द्वारा वर्तमान सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश को प्रगति के पथ पर अग्रसर किए जाने हेतु लिए गए संकल्प एवं उसे पूर्ण करने हेतु सरकार के दृढ़ निश्चय की पूर्ण जानकारी दी जाये।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न विभागो की प्रदर्शनियो के साथ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ^^one district one product^^ (ODOP) जो प्रत्येक जनपद के विशिष्ट उत्पाद को राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने एवं रोजगार दिये जाने के निमित्त लागू की गई है, जिसकी प्रदर्शनी आयोजित कर पूरी जानकारी दी जाये। उन्होंने बताया कि विचार गोष्ठी में प्रमुखवक्ता प्रो0 सूर्य प्रसाद दीक्षित, पूर्व विभागाध्यक्ष, लखनऊ विश्वविद्यालय, प्रो0 मनोज दीक्षित, कुलपति, डा0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्याालय तथा यतीन्द्र मोहन मिश्र सुप्रसिद्ध साहित्यकार आदि होंगे। इसके साथ ही जनपद के स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जायेंगे। इस अवसर पर जनपद के ऐसे महानुभाव जिन्होंने स्वतं़त्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की हो या देश के लिए शहीद हुए हों, उनके उच्च आदर्शो को भी विचार गोष्ठी में जनमानस के समक्ष रखा जाए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद के मा0 प्रभारी मंत्री/मा0 सांसद द्वारा की जाए एवं प्रमुख विभागों के कार्यांे के लोकापर्ण/शिलान्यास कार्यक्रम में संम्मिलित किया जाए। इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायकगण, महापौर एवं अन्य विशिष्ट जनप्रतिनिधिगण को इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथिगण/वक्ता के रूप में आमंत्रित किया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवीश गुप्ता, डी.एफ.ओ. रवि सिंह, ए.डी.एम सिटी विन्ध्यवासिनी राय, सिटी मजिस्ट्रेट सी.एल.मिश्रा, एस.डी.एम. मधुसूदन नागराज, पंकज सिंह, डी.एस.ओ. डी.पी.आर0ओ. समेत सभी प्रमुख अधिकारी उपस्थत थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *