Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > श्री सेवा संस्थान ने मनाया सुभाष चन्द्र बोस जी की जयन्ती

श्री सेवा संस्थान ने मनाया सुभाष चन्द्र बोस जी की जयन्ती

अम्बिकानन्द त्रिपाठी
फैजाबाद | अयोध्या के रामघाट हाल्ट स्टेशन के पास झोपड़पट्टी में बने साकेत बाल विकास विद्या मंदिर जिसमें गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दी जाती है | इस विद्यालय में बच्चों में शिक्षा की अलख जगाने वाले विद्यालय व्यवस्थापक श्री निरंजन प्रसाद जी ने बताया कि मैं व मेरी पत्नी श्रीमती शांति देवी इस विद्यालय को अपनी सेवाएं नि:शुल्क दे रहे हैं | विपल्व कुमार चतुर्वेदी जो कि गरीब बच्चों को घर घर जाकर नि:शुल्क शिक्षा देते हैं, इसके अलावा अपने पास से बच्चों को कापी व किताबों की व्यवस्था खुद ही करते हैं | सामाजिक कार्य करने वाली संस्था श्री सेवा संस्थान ने इस विद्यालय में सुभाष चन्द्र बोस जी की जयन्ती मनायी अौर बच्चों को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन से परिचय कराया, इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री गिरीश पति त्रिपाठी जी ने बोलते हुए कहा कि अाज जरुरत है नेता जी के अादर्शों की, हमें समाज को जागरुक करना होगा , मुख्य अतिथि जी ने बताया कि श्री सेवा संस्थान के तरफ से मै वादा करता हूँ कि इन बच्चों के लिए हर सम्भव मदद करेंगे, चाहे व कापी, किताब, कलम जो भी होगा हम पूरी मदद करेंगे | कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री शैलेन्द्र मणि पाण्डेय जी ने बताया कि हमारा प्रयास रहेगा कि गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने में कोई कमी नही आएगी, श्री सेवा संस्थान के अध्यक्ष आशुतोषानन्द त्रिपाठी ने बताया कि हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि गरीब व असहाय लोगों की सेवा हमारी संस्था करती रहेगी , आज नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयन्ती मनायी गयी है इस अवसर हमने बच्चों को नि:शुल्क कापी, किताब ,कलम, पेन, पेंसिल दिया गया | अौर समय समय पर देते रहेंगे,
इस मौके पर उपस्थित सैकड़ों बच्चों सहित मुख्य अतिथि महन्थ श्री गिरीश पति त्रिपाठी जी, संस्था के अध्यक्ष आशुतोषानन्द त्रिपाठी, महान् अवधेस दास जी, संस्थान के महासचिव अोंकारनाथ पाण्डेय, सचिव बृजेन्द्र श्रीवास्तव, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री शैलेन्द्र मणि पाण्डेय, संकटा प्रसाद मिस्र, गोपाल कृष्ण पाण्डेय, अनूप पाण्डेय, विनय पाण्डेय, डॉ जगदीश जायसवाल, हिन्दी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान अयोध्या, व साहित्य सम्राट पत्रिका के सम्पाक डॉ श्री सम्राट अशोक मौर्य जी, रोजगार मंत्रा के संपादक श्री भारतीय कुमार मुकेश जी, ध्रुव मौर्य, स्कन्ध दास मौर्य, अनूप श्रीवास्तव, नवमी लाल गुप्ता, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *