Home > अवध क्षेत्र > नहर विभाग की कार्यशैली से किसान परेशान

नहर विभाग की कार्यशैली से किसान परेशान

लखीमपुर। नहर माइनर होते हुए सीतापुर चौराहा काजी कमालपुर नहर का गोला रोड मध्य में हम सब किसानों की जमीन पुश्तैनी है जिसमें निम्न किसान शेर सिंह प्रमोद कुमार जय सिंह नरेंद्र पाल केसन पाल नहर की दाहिनी पटरी के पड़ोस में खेत हैं हम सब लोगों के खेतों से लगभग 200 मीटर की दूरी पर बहोरी लाल पुत्र छबीले व राम हेत पुत्र छबीले के खेत के सामने दाएं तरफ सुरेश पुत्र रामेश्वर व अन्य लोग एक हफ्ता से नहर की कटिंग कर अपने खेतों को पानी ले जाते हैं। जबकि हमारे खेत के दोनों तरफ लगभग 200 मीटर की दूरी के आसपास कोई कटिंग नहीं है। फिर भी नहर विभाग के कर्मचारियों द्वारा हम किसानों लोगों को अवैध तरीके से परेशान किया जा रहा है नहर की बाई पटरी पर अभी भी कटिंग है जिसे मौके पर नहर विभाग के अधिकारी आकर देखा फिर भी अनदेखा कर चले गए जिन लोगों के खेतों के सामने कटिंग है ऐसा प्रतीत होता है कि नहर विभाग के कर्मचारियों के वह रिश्तेदार हैं जो कि उन पर किसी भी कानूनी कार्यवाही की नोटिस नहीं दिया और हम लोगों को अवैध तरीके से परेशान कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार नहर की बाई पटरी पर मनोहर लाल पुत्र छेदा लाल व तारावती पुत्री उमराव बाबू सिंह पुत्र जंगली मुरली सिंह पुत्र जंगली सुरेश पुत्र मथुरा प्रसाद ने नहर की कटिंग कर अपने खेतों को पानी ले जाते हैं जबकि हम लोग लगभग 20 साल से नहर में बंबा डालकर अपने खेतों की सिंचाई करते हैं किसी भी प्रकार की हमारे खेतों के आसपास कोई भी कटिंग नहीं है। फिर भी नहर विभाग के कर्मचारियों के द्वारा नहर कटिंग की नोटिस लगभग हमारे परिवार के 20 किसानों को अवैध तरीके से दिया गया जबकि यह कार्य नहर विभाग की तरफ से गलत और अवैध वसूली करने का साफ प्रतीत होता है। नहर विभाग के सींचपाल महोदय से बात करने पर उन्होंने बताया हमारे अधिकारी का नंबर डीएम साहब के पास है। उन्हीं से नंबर ले लो जबकि ऐसे भ्रष्ट अधिकारी से या कर्मचारी से बात करने पर पता चलता है कि किसानों का अवैध तरीके से शोषण करने में लिप्त हैं आशीष का मोबाइल नंबर 790 512 4382 इस नंबर पर शीशपाल आशीष से बात करने पर बड़े जोरों से जवाब दिया कि मैं अपने अधिकारियों का नंबर किसी को नहीं देता हूं जिससे बात करना हो वह सीतापुर जिला अधिकारी से नंबर लेकर बात कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *