Home > अवध क्षेत्र > सीतापुर में अपराध गोष्ठी का आयोजन

सीतापुर में अपराध गोष्ठी का आयोजन

सीतापुर | आनंद कुलकर्णी पुलिस अधीक्षक सीतापुर द्वारा पुलिस लाइन के सभागार मे सैनिक सम्मेलन व मासिक अपराध गोष्ठी की गयी। अपराध समीक्षा बैठक के पूर्व सैनिक सम्मेलन किया गया, जिसमें सम्मिलित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों से उनकी समस्याआंे को सुना गया तथा निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देषित किया गया। सभी थाना प्रभारियो व सैनिक सम्मेलन में सम्मिलित सभी कर्मचारियो को अनुषासन व जनता से अच्छा व्यवहार तथा सतर्क डयूटी करने के निर्देष दिये गये।
इसके उपरान्त अपराध समीक्षा बैठक की गयी। इस दौरान महोदय ने बताया कि आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर लाइसेन्सी षस्त्रो को जमा करायें। विषेष अपराधों की समीक्षा थानावार की गयी। शेष मुकदमों का जल्द से जल्द अनावरण हेतु दिषा निर्देष दिये गये। लूट/चोरी/हत्या/वाहन चोरी/नकबजनी की घटनाओं पर अकुष्ंा लगाने हेतु निर्देषित किया गया तथा गुण्डा एक्ट, जिलाबदर अपराधी, पुरूस्कार घोशित, हिस्ट्रीषिटर, गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देष दिये। धारा 363/366 भादवि से सम्बन्धित अपहृता की बरामदगी व अभियुक्तांे की गिरफ्तारी हेतु निर्देषित किया गया, वंाछित/वाॅरटी अपराधियों की गिरफ्तारी की जायें तथा प्रार्थना पत्र का निस्तारण समयबद्ध किया जायें। गुमषुदा व्यक्तियों की बरामदगी व पुरस्कार घोशित अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे साथ ही पुलिस महानिदेषक उ0प्र0 द्वारा माफियाओ के चिन्हीकरण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत भू-माफिया/अपराध माफिया को चिन्हित करें। गैंगस्टर से सम्बन्धित अपराधियों केे विरूद्ध एन0बी0डब्लू की कार्यवाही करें, जनता के बीच पुलिस के प्रति विष्वास बनायें रखें व प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रो पर तुरन्त कार्यवाही की जाये। आई0जी0आर0एस,तहसील समाधान, थाना समाधान दिवस में प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रो का समय से निस्तारण किया जायें। गम्भीर मामलो में उच्चाधिकारियों को सूचित समय से करे। थाने में आने वाले फरियादियों से की समस्या को सुना जाये व निस्तारण के लिये हलके के इंचार्ज व सिपाहियों को तुरन्त भेजा जाये। अवैध शस्त्रो व क्षेत्र में बन रही अवैध मदिरा पर रोक लगाने ,बरामदगी करने का सार्थक प्रयास करें व अभियुक्तो की गिरतारी हेतु थानाध्यक्षो को निर्देषित किया गया।
अपराध गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, प्रतिसार निरीक्षक लाइन, प्रभारी यातायात, पी0आर0ओ0 व समस्त शाखा प्रभारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *