Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > जनपद के सभी तहसीलों में आयोजित हुआ तहसील दिवस

जनपद के सभी तहसीलों में आयोजित हुआ तहसील दिवस

39 प्रार्थना-पत्रों का मौके पर हुआ निस्तारण
बहराइच । जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए तहसील सदर बहराइच में आयोजित तहसील दिवस में जिलाधिकारी अजयदीप सिंह व पुलिस अधीक्षक डा. मनोज कुमार ने आये हुए फरियादियों की समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि फरियादियों की समस्याओं को गुणवत्तापरक ढं़ग से निस्तारण कर आख्या तहसील को समय से उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने तहसील दिवस के दौरान सफाईकर्मियों को गांव न जाने के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायत का कड़ा संज्ञान लेते हुए शाहपुरजोत युसुफ की सफाई कर्मी रेनू देवी, इच्छापुर कैसरगंज के दुर्गा प्रसाद, कटघराकला, हुजूरपुर के विजय कुमार सिंह व श्यामपुर नदौना, चित्तौरा के सुरेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि तहसील दिवस का अपना एक महत्व है इसमें प्राप्त प्रार्थना पत्रों को समय से गुणवत्ता परक ढं़ग से निस्तारण कर तहसील दिवस की सार्थकता को बनाये रखें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आज प्राप्त हुए प्रार्थना पत्रों को अगले तहसील दिवस के पूर्व प्रत्येक दशा में गुणवत्तापरक ढं़ग से निस्तारण कर निस्तारण आख्या तहसील को उपलब्ध कराने के साथ ही पूर्व के तहसील दिवसों के विभिन्न विभागों से सम्बन्धित लम्बित 08 प्रार्थना-पत्रों का भी निस्तारण सम्बन्धित अधिकारी समय से कराकर आख्या तहसील को उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि भू-विवाद से सम्बन्धित मामलों में राजस्व व पुलिस की टीम संयुक्त रूप से मिलकर निस्तारण करें। नगर क्षेत्र के प्राप्त प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण तत्काल करा दिया जाय।
उन्हांेने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि ऐसे फरियादी जिनके द्वारा तहसील दिवसों में बार-बार प्रार्थना-पत्र दिये जा रहे हंै ऐसे प्रार्थना-पत्रों को अलग कर इसकी समीक्षा करते हुए राजस्व, पुलिस व बीडीओ की टीम मिलकर प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरकर उनकी समस्याओं का गुणवत्तापरक निस्तारण करें। जिससे फरियादियों को अपने समस्याओं के निस्तारण हेतु शासन स्तर तक भाग दौड़ न करनी पडे़।
तहसील दिवस के दौरान पुलिस अधीक्षक डा. मनोज कुमार ने तहसील के थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि नई सरकार की जो प्राथमिकताएं हैं वह सभी को मालूम होना चाहिए तथा उसका क्रियान्वयन धरातल पर भी दिखना चाहिए। साथ ही थानों की साफ-सफाई रखें। जनसुनवाई के दौरान सतर्क रहें तथा आये हुए फरियादियांे की समस्या का किसी भी दशा में इग्नोर न किया जाय।
तहसील दिवस के दौरान 64 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 04 प्रार्थना पत्रांे का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इसी प्रकार तहसील महसी में अपर जिलाधिकारी विद्या शंकर सिंह व उप जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तवंर आईएएस ने आयोजित तहसील दिवस में आये हुए फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई की यहां प्राप्त 94 प्रार्थना-पत्रों में 08, तहसील कैसरगंज में उप जिलाधिकारी अमिताभ यादव की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में प्राप्त 83 प्रार्थना पत्रों मंे 05, तहसील नानपारा में उप जिलाधिकारी एसपी शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में प्राप्त 74 प्रार्थना पत्रों में से 06 का निस्तारण किया गया। तहसील नानपारा में आयोजित तहसील दिवस का अपर आयुक्त देवी पाटन मण्डल ज्वाला प्रसाद त्रिपाठी ने निरीक्षण किया।
इसके अलावा तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) में उप जिलाधिकारी कुंवर वीरेन्द्र कुमार मौर्य की अध्यक्षता मंे आयोजित तहसील दिवस में प्राप्त 40 प्रार्थना पत्रों में से 05 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जबकि तहसील पयागपुर में उप जिलाधिकारी गुलाम सरवर की अध्यक्षता में आयोजित हुए तहसील दिवस में 85 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 11 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया।  तहसील सदर में आयोजित तहसील दिवस के दौरान अतिरिक्त मजिस्टेªट पंकज कुमार, ज्योति सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विजय शंकर मिश्रा, तहसीलदार राजेश वर्मा, उप कृषि निदेशक अनिल सागर, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बलवन्त सिंह, डीसी मनरेगा वीरेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *