Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > सहकारिता मंत्री ने डीएम, एसपी के साथ की बैठक

सहकारिता मंत्री ने डीएम, एसपी के साथ की बैठक

बहराइच । प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) बेसिक शिक्षा, बाल विकास पुष्टाहार, राजस्व एवं वित्त (एम.ओ.एस.) श्रीमती अनुपमा जायसवाल, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, बलहा अक्षयवर लाल गौड़, विधायक नानपारा के प्रतिनिधि पूर्व विधायक दिलीप कुमार वर्मा, पूर्व एमएलसी अरूणवीर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरण टेकरीवाल के साथ कलेक्टेªट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जनपद में साफ-सफाई, खाद्यान्न वितरण, यातायात, कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवायें आदि की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यों को धरातल पर ले जायें ताकि आमजनमानस को राहत महसूस हो सके।  श्री वर्मा ने स्वच्छता के सम्बन्ध मंे डीपीआरओ को निर्देश दिया कि सफाईकर्मी की टोलियां बनाकर साफ-सफाई का कार्य करायें। साथ ही स्कूलों के सामने की गन्दगी को साफ करा दिया जाय। उन्हांेने कहा कि सफाईकर्मी के कार्य के उपरान्त कार्य करने का सम्बन्धित ग्राम प्रधानों से आख्या अवश्य प्राप्त किया जाय। सफाईकर्मियों की तैनाती उनके मूल विकास खण्ड से अलग अन्य ब्लाकों में की जाय। सफाईकर्मियों के कार्यों की मानीटरिंग के लिए टीम का गठन किया जाय।
बैठक के दौरान डीपीआरओ ने बताया कि जनपद में अब तक 2 लाख 345 शौचालयों का निर्माण कराया गया है। इस वर्ष जनपद को एक लाख शौचालय बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। बैठक के दौरान विधायक बलहा श्री गौड़ ने बताया कि वन क्षेत्र के कई ग्रामों में प्लास्टिक के शौचालय का उपयोग सफलता पूर्वक हो रहा है। उन्होंने जनपद के अन्य क्षेत्रों में भी इस प्रकार के शौचालयों के उपयोग का सुझाव दिया। जिलाधिकारी ने भी कहा कि वनग्राम भवनियापुर के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ऐसे शौचालयों का सफल प्रयोग हो रहा है। सहकारिता मंत्री श्री वर्मा ने वर्ष 2016-17 में बनवाये गये 10577 शौचालयों की विधानसभावार सूची उपलब्ध करायें जाने का निर्देश दिया ताकि इसका सत्यापन कराया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जो अधिकारी शौचालयों के सत्यापन के लिए मौके पर जायंे वह अपना सेल्फी भी सत्यापन आख्या के साथ प्रस्तुत करें।
सहकारिता मंत्री श्री वर्मा ने डीपीआरओ को शिथिल व लापरवाह सहायक जिला पंचायत राज अधिकारियों को हटाये जाने का निर्देश दिया। श्री वर्मा ने यह भी निर्देश दिया कि सभी विभागों के ऐसे लिपिकीय संवर्ग के कर्मचारी जोे 05 वर्ष से अधिक समय तक एक ही पटल पर कार्यरत हंै उनकी समीक्षा कर ली जाय। खाद्यान्न वितरण की समीक्षा के दौरान डीएसओ ने बताया कि जनपद में सरकारी गल्ले की ग्रामीण क्षेत्रों में 1183 दुकानें तथा 90 नगरीय क्षेत्र में हैं जिसमें से 55 रिक्त हंै तथा 53 दुकाने सम्बद्ध हैं। विधायक महसी सुरेश्वर सिंह ने बताया कि कई कोटे की दुकानों पर कम खाद्यान्न और मिट्टी तेल दिया जा रहा है। साथ ही राशन कार्ड में अपात्र लोगों को पात्र की सूची में रखा गया है इसकी जांच करायी जाय और अपात्र लोंगो को सूची से हटाकर पात्र लोंगो का नाम सामिल किया जाय। जिससे गरीबो को लाभ मिल सके। जिलाधिकारी अजयदीप सिंह ने अपर जिलाधिकारी विद्या शंकर सिंह को जनपद के कोटे की दुकान में स्थापित कांटों की जांच करा कर आवश्यक कार्यवाही करने तथा अपात्र राशन कार्ड धारकों के नाम हटाकर पात्र लोगों का नाम सामिल करने का निर्देश दिया।
मा. मंत्री सहकारिता मुकुट बिहारी वर्मा ने कानून व्यवस्था के सम्बन्ध मंे समीक्षा करते हुए पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि थानों मंे साफ-सफाई, नियमित जनसुनवाई, आगन्तुक कक्ष, रजिस्टर, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। एन्टी रोमियों स्क्वाड का जिला तथा थाना स्तर पर गठन किया जाय। सभी थानों में पुलिस कर्मियों की समान रूप से तैनाती की जाय। साथ ही अवैध पशु संचरण, गौहत्या पर प्रभावी कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि बड़े माफियाओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जाय। साथ ही नगर में यातायात व्यवस्था के लिए अतिक्रमण तथा अवैध टैक्सी स्टैण्डों को भी हटाने की कार्यवाही की जाय। नानपारा बस स्टैण्ड की व्यवस्था झिंगहा घाट के उस पार की जाय तथा जाम की समस्या के निजात के लिए रोडवेज की बसों को गुरूद्वारा से होकर निकलने पर रोक लगायी जाय।
इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद में 54 बड़े माफियाओं को चिन्हितकर कार्यवाही की जा रही है। साथ ही अवैध पशु संचरण, गौहत्या पर प्रभावी कार्यवाही भी की जा रही है। थानों पर समुचित साफ-सफाई के साथ-साथ सभी थानाध्यक्षों को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक थानों में नियमित रूप से बैठकर जनसुनवाई के निर्देश दिये गये हंै। एन्टी रोमियों स्क्वाड का गठन जिला तथा थाना स्तर पर कर दिया गया है। सभी थानों में सिपाहियों की समान रूप से तैनाती की कार्यवाही की जा रही है।
मा. मंत्री सहकारिता श्री वर्मा ने डूडा द्वारा विगत 05 वर्षों में कराये गये कार्यांे का विवरण तथा कार्यों के लिए चयनित ठेकेदारों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा के दौरान श्री वर्मा ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अरूण लाल को निर्देश दिया गया कि समस्त सीएचसी व पीएचसी पर डाक्टरों की तैनाती सुनिश्चित करायें। साथ ही सभी स्वास्थ्य केन्द्रों का नियमित भ्रमण कर यह सुनिश्चित करायें कि सभी डाक्टर व मेडिकल स्टाफ स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपस्थित रहंे जिससे आम जन को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त हो सके। श्री वर्मा ने यह भी निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित करें कि कोई सरकारी डाक्टर प्राइवेट प्रैक्टिश न करने पाये। यदि ऐसा करते हुए पाया जाय तो उसके खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाय।
श्री वर्मा ने चीनी मिलों से निकलने वाले गंदे पानी से होने वाले प्रदूषण की रोकथाम के लिए भी आवश्यक कार्यवाही के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया तथा अग्निकांड से प्रभावित लोगों को तत्काल मुआवजा उपलब्ध कराये जाने का निर्देश भी दिया।
बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, बलहा अक्षयवर लाल गौड़, पूर्व विधायक दिलीप कुमार वर्मा, पूर्व एमएलसी अरूणवीर ंिसह, अपर जिलाधिकारी विद्या शंकर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी कैसरगंज अमिताभ यादव, नानपारा एसपी शुक्ल, मिहींपुरवा (मोतीपुर) कुवंर वीरेन्द्र मौर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अरूण लाल, पुलिस क्षेत्राधिकारीगण व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *