Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > विधुत लाइन को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

विधुत लाइन को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

कदौरा। रविवार को चन्दरसी के ग्रामीणो ने विधुत उपकेंद्र कानाखेड़ा में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया ग्रामीणो ने विधुत विभाग के अवर अभियंता गुलाबचंद्र पाल पर कई गंभीर आरोप लगाए। ग्रामीणों का कहना है कि अवर अभियंता अपने सजातीय लोगो को लाभ देने के लिए लाईन पथरेहटा हिमानपुरा होते हुए लाइन को ले जा रहे है। जबकि स्टीमेट व सर्वे कानाखेड़ा चन्दरसी होते हुए बना था। नाराज ग्रामीणो ने जमकर नारेबाजी करते हुए जेई पर सुविधा शुल्क लेकर अपने सजातीय लोगो को इसका लाभ देने के लिए ऐसा किया है। इससे हम लोगो को दिक्कत होगी क्योंकि यह लाइन 16 गांवो को जोड़ती हुई चन्दरसी पहुचेगी। इस लिए जब कभी लाइन में फाल्ट या अन्य कोई समस्या होगी तो पूरी लाइन बन्द करना पड़ेगी और ग्रामीणों ने कहा कि शिकायत करने वाले ग्रामीणो को फर्जी फसवाने एंव उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। आक्रोशित ग्रामीणों को एसडीओ ने फोन कर समझा बुझा कर शांत कराया। एसडीओ ऋषभ राजपूत ने कहा कि मामला संज्ञान में है उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है स्टीमेट व नक्सा मंगवाया है समस्या का समाधान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *