Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > उपजिलाधिकारी ने टरननगंज स्थित सुलभ शौचालय का किया निरीक्षण

उपजिलाधिकारी ने टरननगंज स्थित सुलभ शौचालय का किया निरीक्षण

उरई (जालौन)। पालिका को स्टीमेंट बनाकर मरम्मतीकरण कालपी नगर के मुख्य बाजार टरननगंज स्थित तीन दशक पुराना जर्जर सुलभ शौचालय के मरम्मतीकरण की मांग व्यापार मण्डल द्वारा किये जाने के बाद उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने उक्त सुलभ शौचालय का निरीक्षण किया तथा पालिका को स्टीमेंट बनाकर मरम्मतीकरण किये जाने के निर्देश दिये शुक्रवार को उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के अध्यक्ष दिनेश चौधरी,ज्ञानेन्द्र मिश्रा,शैलेश चौरसिया,निखिल धवन,सुनील पाटकार,रमेश गुप्ता द्वारा दिये गये उपजिलाधिकारी कालपी कौशल कुमार को मांगपत्र में अवगत कराया कि 30 से 35 वर्ष पुराना नगर के मुख्य बाजार टरननगंज में डूडा विभाग द्वारा 10 सीटर सुलभ शौचालय व्यापारियों व आम नागरिकों की सुविधा के लिये बनाया गया था। जिसका संचालन नगर पालिका के आधीन है तथा वर्तमान में जर्जर हालत में चालू है। मामले को गम्भीरता से लेते हुये उपजिलाधिकारी कालपी कौशल कुमार ने सुलभ शौचालय का स्थलीय निरीक्षण किया तथा वहां की वास्तविक हकीकत को देखा तथा नगर पालिका परिषद कालपी के अवर अभियंता बृजेन्द्र संखबार को उक्त शौचालय का मरम्मतीकरण का निर्देश दिये। व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी कौशल कुमार के तत्कालिक इस निर्णय की सराहना की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *