Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > धोखाघड़ी कर एक लाख रुपये ऐंठने का लगाया आरोप

धोखाघड़ी कर एक लाख रुपये ऐंठने का लगाया आरोप

उरई (जालौन)। कोतवाली के मुहल्ला जबाहर नगर निबासिनी श्रीमती केशकली पत्नी स्व.छत्रपाल ने दिन गुरुबार को पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह अपने पुत्र कालूराम पुत्र स्व छत्रपाल के साथ कृषि मंडी में मजदूरी करके भरण पोषण करती है मेरे पास घर व जमीन न होने के कारण मेरे पुत्र की शादी नही हो पा रही है घटना दिनांक 6 जून 2021 को पप्पू कुशबाहा पुत्र वाल किशुन निबासी सिंह वाहिनी मंदिर के सामने कोंच व जगपाल सिंह कुशबाहा पुत्र रामाधर निबासी लरियापुरा थाना रेढ़र आये और मुझसे मेरे पुत्र की शादी कराने की बात की और कहा कि एक लाख रुपया लगेगा हम दोनों तुम्हारे लड़के की शादी करा देंगे तो मैने 55 हजार रुपये नगद दिए व 44 हजार 4सौ 99 रुपये जगपाल के खाते में दिनांक 8 जून 2021 को ट्रांसफर किये जिसमे शादी के साथ दहेज भी मिलेगा मै उनके झांसे में आ गयी और उक्त दोनों लोगों को 50 हजार रुपया नगद दे दिया और दिनांक 5 जून 2021 को मेरे लड़के कालूराम व दामाद शिव सिंह निबासी ईंटों थाना गोहन को साथ लेकर उक्त दोनों कुदरा विहार ले गए एवं शादी शुदा लड़की सोनाली से मेरे लड़के की शादी करायी थी जिसे लेकर मेरा लड़का जयपुर चला गया उसी दौरान सोनाली के माँ बाप और दलाल जगपाल व पप्पू मेरे पुत्र को सोनाली के साथ बापिस कोंच आये और उसके बाद सोनाली को लेकर विहार चले गए दिनांक 14 जुलाई 2021को मेरा लड़का सोनाली को लेने कुदरा विहार गया तो उसने आने से मना कर दिया और पैसा जेवर भी देने से इनकार कर दिया केशकली ने सी ओ से उपरोक्त लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *