Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > पिरौना में केपीएस कम्प्यूटर सेंटर पर निशुल्क बनाये जा रहे ई-श्रम कार्ड

पिरौना में केपीएस कम्प्यूटर सेंटर पर निशुल्क बनाये जा रहे ई-श्रम कार्ड

पिरौना (जालौन) । कोरोना संक्रमण की वजह से लगाए गए लॉकडाउन का जनजीवन पर व्यापक असर पड़ा। गरीब श्रमिक वर्ग के लोग इससे ज्यादा प्रभावित हुए। इसको देखते हुए केंद्र सरकार श्रमिकों का डाटा एकत्रित करने का काम शुरू किया परिवार पहचान पत्र और आधार कार्ड की तर्ज पर अब असंगठित श्रमिकों के यूनिक लेबर कार्ड से उन्हें रोजगार की तलाश में आसानी होगी। इसके तहत श्रमिकों को स्वयं को पंजीकृत कराना होगा। जिसके बाद उन्हें एक विशेष आईडी मिलेगी। यह आईडी उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करेगी 26 अगस्त से सभी सीएससी सेंटर पर असंगठित श्रमिकों का नि:शुल्क पंजीयन शुरू हो गया है। 16 से 59 साल के आयु वाले हर असंगठित मजदूरों का ई श्रम कार्ड पिरौना में केपीएस कम्प्यूटर सेंटर पर बनाये जा रहे है भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के निर्देश पर किया जा रहा है। जिसके तहत मजदूरों को एक 12 अंकों का विशिष्ट पहचान संख्या मुहैया कराया जाएगा। जिससे आने बाले समय में इससे लाभांवित होंगे इस मौके पर पवन कुमार, अंकित कुमार, अभय खरे, नाज़िम खान, अविद खान मौजूद रहे

इनको मिलेगा लाभ
केपीएस सेंटर के प्रोप्राइटर नीरज गुप्ता पिरौना ने बताया कि मजदूर इपीएफओ, ईएसआईसी के सदस्य नहीं होने चाहिए वही आयकरदाता भी इसके सदस्य नहीं हो सकते और साथ ही बताया कि छोटे किसान, कृषि क्षेत्र में लगे मजदूर, पशुपालक, मछली विक्रेता, मोची, ईंट , भट्टा पर काम करने वाले, घरों में काम करने वाले, रेहड़ी-फड़ी वाले, न्यूजपेपर वेंडर, कारपेंटर, प्लंबर, रिक्शा व ऑटो रिक्शा संचालक, मनरेगा वर्कर, दूध विक्रेता, स्थानांतरित लेबर,चाय विक्रेता व ऐसे मजदूर जो कि किसी संगठन के साथ नहीं जुड़े हैं सभी यूनिक आईडी बनवा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *