Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > चोरी का माल बांट रहे सात चोर मुठभेड़ में गिरफ्तार

चोरी का माल बांट रहे सात चोर मुठभेड़ में गिरफ्तार

उरई/जलौन (यूएनएस)। एसओजी सर्विलांस और पुलिस ने चोरी के माल का बंटवारा कर रहे चोरों की घेरबंदी की तो चोरों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक चोर को गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने सात चोरों को पकड़ लिया। उनके पास से लाखों रुपये सोने-चांदी के जेवर, तमंचा, कारतूस, सब्बल आदि बरामद हुए हैं। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। एसपी डॉ. ईरज राजा ने चोरी की बड़ी घटनाओं के खुलासे के लिए एसओजी व सर्विलांस टीम को लगाया था। शनिवार की देर रात कुठौंद थाना क्षेत्र के चंद्रपुर के पास चोरों के होने की जानकारी मिली, जिस पर पुलिस की संयुक्त टीम ने चोरों की घेराबंदी की तो उनकी ओर से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक चोर गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने मौके से शहर कोतवाली क्षेत्र के अजनारी गांव निवासी निजाम उर्फ मुजाम, तस्लीम, कानपुर देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र के मटियामऊ निवासी शमसाद,चांद बाबू, कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के रालेबजाह निवासी फरमान, शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला महावीरपुरा निवासी जितेंद्र राजपूत उर्फ बोरा, डकोर कोतवाली क्षेत्र के जैसारी खुर्द निवासी विकास यादव को पकड़ लिया। चोरों के पास से पुलिस को एक लाख अठ्ठासी हजार चार सौ पंद्रह रुपये, 33 जोड़ी चांदी की पायल, एक कमरगुच्छा, एक जोड़ी झुमकी, तीन जोड़ी अंगूठी, एक चौन, 92 पीस बिछिया, तीन कमर करधनी, 13 खडुआ, एक जोड़ी टॉप्स, मंगलसूत्र, छह नोजरिंग, एक पीतल का धोड़ा, तीन घंटा, दो पंछी दीपक, तमंचा कारतूस सब्बल आदि बरामद हुआ। सीओ रविंद्र गौतम ने बताया कि गोली लगने से घायल हुई निजाम पर कानपुर देहात, जालौन, महोबा, ललितपुर, झांसी के विभिन्न थानों में चोरी, एनडीपीएस एक्ट सहित 17 मामले दर्ज हैं। वहीं तस्लीम पर कानपुर देहात के कई थानों में सात मामले दर्ज हैं। शमसाद पर कानपुर देहात के कई थानों में बारह मामले दर्ज हैं। वहीं चांद पर कानपुर देहात में तीन मामले दर्ज हैं। विकास यादव पर जालौन के कई थानों में छह मामले दर्ज हैं। जितेंद्र राजपूत पर महोबा जिले में दो मामले दर्ज हैं। फरमान पर कौशांबी जिले में एक मामला दर्ज हैं। पकड़े गए लोगों ने पुलिस को बताया कि वह जालौन जिले सहित आसपास के अन्य जिलों में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। सीओ का कहना है कि अन्य जिलों से भी आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *