Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > प्रधामंत्री आवास से लाभान्वित आधा सैकड़ा ग्रामीणों को विधायक ने सौंपी चाबी खिले गरीबो के चेहरे

प्रधामंत्री आवास से लाभान्वित आधा सैकड़ा ग्रामीणों को विधायक ने सौंपी चाबी खिले गरीबो के चेहरे

आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने समस्याओ को सुनकर गिनाई सरकार की उपलब्धियां

कार्यक्रम में आवास से वंचित गरीब फफक कर रोया विधायक से बताया दर्द कहा साहब ब्लाक में कोई नही सुनता
कदौरा/ जालौन ।कदौरा ब्लॉक खण्ड कार्यालय में कालपी बिधायक ने आधा सैकड़ा आवास लाभार्थियों को चाबी सौपकर ग्रामीणों की समस्याओ को सुना गया वही सरकार की उपलब्धियां बताकर शेष लोगो को भी आस्वासन दिया।वही मौके पर ग्रामीण द्वारा रोते हुए कहा कि मुझे आवास नही मिल रहा ब्लाक में मेरी कोई नही सुनता जिसे आश्वासन देकर शीघ्र आवास दिलाने के विधायक द्वारा सख्त निर्देश दिए गए।
ज्ञातव्य हो केंद्र व राज्य सरकार द्वारा हर गरीब को पक्का मकान देने का जो वायदा किया वह पूरा हो रहा है नगर व ग्रामीनाचल में पात्र गरीबो को पीएम आवास योजना का लाभ दिया जा चुका है विकास खण्ड में आयोजित एक कार्यक्रम में कालपी विधायक नरेंद्र सिंह जादौन द्वारा सभागार में आयोजित कार्यक्रम में आये 50 गरीबों को पीएम आवास की चाबी दी गई जिससे गरीबों के चेहरे खिल उठे।एव उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने चुनाव के पहले जो एजेंडा घोषित किया था उसी के तहत वह काम कर रही हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में गरीबों के उत्थान की कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं गरीबों को राशन वितरण को या गैस सिलेंडर सभी योजनाएं हितकारी हैं इसी तरह जो गरीब कच्ची झोपड़ियों में रह रहे थे उन्हें प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास देकर गरीबों के पक्के मकान बनवाए गए।वही ग्राम बबीना निवासी गरीब मजदूर रामौतार फफक कर रोते हुए विधायक से गुहार लगाई कि वह वर्षों से परेशान है उसे अब तक आवास का लाभ नही मिला एव ब्लाक में कोई नही सुनता जिसे सांत्वना देते विधायक द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए कि उक्त गरीब सहित जो छूटे हुए लोग है उन्हें शीघ्र योजना का लाभ दिलाया जाय। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य ज्ञान सिंह भदौरिया मंडल अध्यक्ष जगत विश्वकर्मा बीडीओ अश्वनी सिंह एडीओ मनोज गुप्ता मोहित कुमार व बबलु शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *