Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > जनपद नोडल अधिकारी ने किया मेडिकल कालेज का निरीक्षण

जनपद नोडल अधिकारी ने किया मेडिकल कालेज का निरीक्षण

उरई, जालौन। जनपद के नोडल अधिकारी विशेष सचिव औद्योगिक विकास विभाग उत्तर प्रदेश मुथुकुमारसामी बी द्वारा अपने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत तृतीय दिवस को राजकीय मेडिकल कालेज उरई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने कालेज के सभी स्टाफ से परिचय करते हुये पंजीकरण कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होने कोरोना से जुड़े चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ से भी पूछताछ की नोडल अधिकारी द्वारा ओ0पी0डी0, मेडिसन विभाग, बाल रोग विभाग, संक्रमण वार्ड आदि का भी गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने संक्रमण वार्ड के वार्डवाॅय से बुलाकर पूछताछ की उन्होने वार्डवाॅय को यूनीफाॅर्म में देखकर काफी नाराजगी जाहिर की तथा उसे हटाये जाने के भी बात की। उन्होने यह भी कहा कि स्वास्थ्य विभाग से जुड़े हुये सभी स्टाफ को ड्यूटी के समय यूनीफार्म में रहना अति आवश्यक हैं। उन्होने वहां ईलाज हेतु आये हुये मरीजों से हालचाल पूछा इस प्रकार नोडल अधिकारी द्वारा मेडिकल कालेज के समस्त वार्डो का एक-एक कर निरीक्षण किया तथा उपस्थित स्टाफ से उनके कार्यो के बारे में भी जानकारी की। नोडल अधिकारी द्वारा आॅक्सीजन प्लांट तथा आॅक्सीजन गैस स्टोर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों से जानकारी की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. एनडी शर्मा, राजकीय मेडिकल कालेज प्रधानाचार्य डाॅ. डी. नाथ, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार शुक्ला सहित मेडिकल कालेज का स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *