Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > कदौरा क्षेत्र सभी संस्थानों सहित सार्वजनिक स्थलों में ध्वजारोहण कर धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

कदौरा क्षेत्र सभी संस्थानों सहित सार्वजनिक स्थलों में ध्वजारोहण कर धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

 


कन्या प्राथमिक विद्यालय में ध्वजारोहण न होने पर ग्रामीणों ने फोटो की शोषल मीडिया पर वायरल
कदौरा/जालौन 16अगस्त।आजादी के पावन पर्व को नगर क्षेत्र समस्त विभागीय संस्थानों सहित सार्वजनिक स्थल समेत ग्राम पंचायतों में धूम धाम से तिरंगा लहराया गया एव बलदानियो को श्रद्धासुमन अर्पित कर याद किया गया।


ज्ञातव्य हो कि स्वतंत्रता दिवस की 75वी वर्षगांठ के अवसर पर हुए कार्यक्रम में कदौरा विकास खण्ड में ग्राम पंचायत बबीना श्री वीर सिंह इंटर कालेज में प्रबंधक योगेन्द्र सिंह व प्रधानाचार्य राजेन्द्र वर्मा द्वारा व श्री वीर सिंह हिंदुस्तान पेट्रोल पंप मालिक धीरेंद्र सिंह सेंगर व स्टाफ द्वारा विश्वकर्मा वार्ड पर बच्चो में कुलदीप विश्वकर्मा अजय संजू सहित अन्य बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गए जिसमे पूर्वप्रधान गौरव उपाध्याय व वर्तमान प्रधान रामहेत कुटार की मौजूदगी में स्व गफूर खां महाविद्यालय में प्रबंधक याकूब खान व स्टाफ बिट्टू खान जियाउद्दीन एव हाजी अनीस खान कन्या महाविद्यालय में हाजी अनीस खान सहित स्टाफ गोविंद तिवारी फ़जल खान सत्यभामा सिंह थाना ब्लाक कार्यालय राजकीय इंटर कालेज में प्रधानाचार्य उत्तम कुमार निरंजन अमित कुमार दीपक पाठक कान्हा गौशाला में प्रेस क्लब अध्यक्ष भरत दुबे राजन सेंगर रहीश अहमद दीनानाथ गुप्ता चांद खान रानू मंसूरी सीबू खान पिंटू प्रभारी गजेंद्र सिंह व समत्त पत्रकारों द्वारा द्वारा महंत भगवत विशाल इंटर कालेज में प्रधानाचार्य विकास कुमार अनीस वेग जुबैर खान सहित स्टाफ आर्यावर्त बैंक शाखा नगर पंचायत में चेयर मैन जमीर आलम ईओ सुनील कुमार सिंह वरिष्ठ लिपिक राधा वल्लभ चतुर्वेदी सीएचसी में अधीक्षक अशोक चक व स्टाफ सहित ग्राम नाका कल्लू सिंह पंडौरा जीतू द्विवेदी तिरही शिवराम पाल परौसा श्री राम बागी राजबहादुर उदनपुर महेंद्र यादव इकौना जगदम्बा प्रसाद चतेला मु आवेश बबीना रामहेत कुटार ताहरपुर बबलु व हरचंदपुर दीपू चौबे अन्य ग्राम समेत अन्य संस्थानों में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।वही चतेला कन्या महाविद्यालय में ध्वजारोहण न होने पर ग्रामीण महिला पुरुष जफर आदि के द्वारा विरोध किया गया एव उसी समय विद्यालय फोटो शोषल मीडिया में वायरल कर विरोध किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *