Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > खेल खेल में बच्चा तालाब में डूबा मौत से परिजनों में मचा कोहराम

खेल खेल में बच्चा तालाब में डूबा मौत से परिजनों में मचा कोहराम

तालाब में गिरने की सूचना पर घण्टो ढूढते रहे गाँव वासी जीवित मिलने पर पुलिस जीप में लाया गया अस्पताल

तालाब से सटे शिवमन्दिर में बच्चो के खेलने पर कई बार टला हादसा

डॉक्टर द्वारा देखते ही म्रत घोषित करने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने काटा हंगामा
कदौरा/जालौन ।घर के समीप तालाब किनारे बने मंदिर में खेल रहे बच्चो में एक बच्चे का अचानक पैर फिसलने से तालाब में गिर कर डूब गया जिसे गांव वासियो द्वारा देर तक तलास करने के बाद मिले बच्चो को आनन फानन सीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टर द्वारा उसे तुरन्त म्रत घोषित करने पर परिजनों द्वारा कहा कि जीवित अवस्था मे बच्चे को लाये है तुरन्त म्रत् घोषित कैसे कर दिया इस बात पर हंगामा काट दिया गया वही पहुंची पुलिस द्वारा मामला शांत कराया गया।
कदौरा क्षेत्र ग्राम बबीना में बाल्मीकि तालाब से सटे मंदिर पर खेल रहे बच्चे कार्तिक पुत्र चतुर 5 वर्ष का पैर फिसलने से तालाब में डूबकर मौत हो गयी।
मामले में बताया कि रविवार की दोपहर ग्राम बबीना बाल्मीकि तालाब के समीप बने शिवमन्दिर में खेल रहे बच्चो में कार्तिक पुत्र चतुर साहू 6 वर्ष का अचानक पैर फिसलने से वह तालाब में गिर गया जिसे देख कुछ बच्चो ने घर जाकर सूचना दी गयी जिससे दौड़े परिजन व ग्रामीणों द्वारा तालाब में बच्चे को ढूंढने की कोशिश करते रहे वही मौजूद पुलिस द्वारा भी सहयोग कार्य किया गया कुछ देर में ही बेहोशी हालत में पानी मे मिले बच्चे को आनन फानन जीवित अवस्था मे पुलिस जीप में असप्ताल लाया गया जहां डॉक्टर द्वारा उक्त बच्चे की नब्ज देखकर म्रत घोषित कर दिया गया तो आक्रोशित ग्रामीण परिजनों द्वारा डॉक्टर से आक्रोशित होकर हंगामा काटने लगे कि जीवित बच्चा लेकर आये है अचानक बिना देखे म्रत घोषित कैसे कर दिया गया बाद में पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हो सका।
बच्चे की मौत पर परिजन मा नीलम व पिता चतुर का रोरोकर बुरा हाल है क्यो कि 2 पुत्रियों के अलावा यही एक बेटा था जिसकी डूबने से मौत हो गयी।मौके पर निरीक्षक रविन्द्र नाथ यादव फोर्स सहित व प्रधान रामहेत चंदन रंजीत साहू व ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *