Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > मुख्यालय के घंटाघर पर बना हुआ शौचालय बहा रहा अपनी बदहाली पर आंसू

मुख्यालय के घंटाघर पर बना हुआ शौचालय बहा रहा अपनी बदहाली पर आंसू

उरई (जालौन)। जहां प्रधानमंत्री देशव्यापी स्वच्छता अभियान से पूरे देश को स्वच्छ बनाने का अथक प्रयास पूरे मनोयोग से कर रहे हैं वहीं पर जनपद का मुख्यालय वहाँ का अति व्यस्त चौराहा घंटाघर पर बना हुआ शौचालय अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है शनि मंदिर के ठीक बगल से बना हुआ पूरे मार्केट का मुख्य शौचालय में 4 सीटें लगी हुई है जिनकी सिर्फ अस्थि मात्र शेष बची है सीटें नहीं अगर धोखे से भी लोग इसमें बाथरूम के लिए चले जाएं तो अंदर का नजारा देखने लायक है गुटखा की पीकों से पूरी दीवारें रंग चुकी हैं और गंदगी तो इतनी है कि कुछ मिनटों की तो छोड़ो कुछ सेकंड भी इसमें अगर प्रवेश कर गए तो अपनी सांस रोकनी पड़ेगी वरना दुर्गंध के मारे नाक फटने को होगी और उसके ठीक बगल में बना हुआ महिला शौचालय का मुख्य गेट नीचे से पूरी तरह टूट चुका है जिससे बाहर से अंदर का नजारा साफ देखा जा सकता है इसलिए उसने महिलाएं शौंच के लिए बिल्कुल भी नहीं जाती लेकिन फिर भी किसी शासन के प्रतिनिधि कि आज तक इस पर नजर नहीं पड़ी ना ही नगर पालिका ने अपनी जिम्मेदारी समझी मार्केट के दुकानदारों की शासन से विशेष अनुरोध है कि इसको अति शीघ्र चुस्त-दुरुस्त किया जाए जिससे ग्रामीण तबकों से आई हुई महिलायें जोकि मुख्यालय आकर अपना मार्केट करती हैं वो सुरक्षित शौचालय का प्रयोग कर सकें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *