Home > पश्चिम उ० प्र० > आगरा > जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर आंदोलन हुआ तेज योगी यूथ बिग्रेड ने आयोजित की जनसभा !

जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर आंदोलन हुआ तेज योगी यूथ बिग्रेड ने आयोजित की जनसभा !

 आगरा। आगरा में मंगलवार को शमशाबाद रोड स्थित गांव खेड़ा में योगी यूथ बिग्रेड धर्म रक्षा ट्रस्ट के तत्वाधान में जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर जनसभा का आयोजन किया गया सभा की अध्यक्षता ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र चौधरी ने की एवं संचालन प्रदेश संगठन मंत्री दिनेश तोमर ने किया वहीं मुख्य वक्ता योगी यूथ बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष अजय तोमर थे जनसभा के दौरान हाथरस,बरेली, बदायूं, मैनपुरी, मथुरा,फिरोजाबाद, आगरा सहित विभिन्न जिलों से पदाधिकारियों ने भाग लिया साथ ही गांव के बुजुर्ग एवं सामाजिक लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ! जनसभा में लगातार जय श्री राम ,भारत माता की जय, वंदे मातरम जैसे जयकारे गूंज रहे ! सभा में बढ़ते लव जिहाद, हिंदुओं का धर्मांतरण, साधु संतों की सुरक्षा, मंदिरों का जीर्णोद्धार, हिंदू नेताओं की सुरक्षा ,धारा 30 ए, समान नागरिक संहिता, पालघर में हुई साधुओं की हत्या में सीबीआई जांच सहित तमाम बिंदुओं पर वक्ताओं ने अपने विचार रखे यूथ बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार का कहना था कि देश को अब जनसंख्या नियंत्रण कानून की आवश्यकता है। लगातार जनसंख्या बढ़ रही है जो कि भविष्य के लिए खतरा है खासकर मुस्लिमों की बढ़ती जनसंख्या को रोकना जरूरी है। क्योंकि जहां मुस्लिम ज्यादा होते हैं वहां हिंसा, दंगे ,लूट ,आगजनी जैसी घटनाएं होती रहती हैं अजय तोमर यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि लगातार हिंदुओं को मुस्लिम युवकों द्वारा लव जिहाद का शिकार बनाया जा रहा है हिंदुओं का धर्मांतरण किया जा रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यूथ बिग्रेड का एक-एक कार्यकर्ता घर-घर जाकर हिंदुओं को जनसंख्या नियंत्रण के प्रति बढ़ते लव जिहाद एवं धर्मांतरण के प्रति जागरूक करेगा साथ ही 10 अक्टूबर से प्रदेश के विभिन्न जिलों में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन के माध्यम से सभी बिंदुओं पर ठोस कदम उठाने के लिए मांग की जाएगी इस मौके पर – प्रदेश कोषाध्यक्ष रामरतन तोमर, रोहित पाराशर, रामसनेही तोमर, राधेश्याम तोमर ,पंडित कालिका प्रसाद,शिवम शर्मा, जगदीश प्रसाद तोमर,अतुल ठाकुर, रिशी ठाकुर, हरेंद्र सिकरवार ,गौरव तोमर ,धर्मेंद्र सोलंकी ,निर्भय गुप्ता, कुलदीप सेंगर, संतोष तोमर ,ललित कुमार ,उदय भानु प्रताप सिंह, नारायण सिंह पंवार, अंकित गौस्वामी आदि उपस्थित रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *