Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > गली को पार करना भी मुश्किल, कोई नहीं दे रहा ध्यान आलाधिकारी साधे मौन

गली को पार करना भी मुश्किल, कोई नहीं दे रहा ध्यान आलाधिकारी साधे मौन

छात्र छात्राओं कीचड़ में घुसकर जाते स्कूल

पिरौना (जालौन)। तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिरौना में पानी निकासी नहीं होने और नालियों के अभाव में गंदा पानी गलियों व मुख्य रास्ते पर जमा रहता है। जिस कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बरसात का मौसम के चलते बीमारियां भी अपने पैर पसार रही ग्रामीण क्षेत्र में बीमारियां बढ़ने का डर बना हुआ है। लेकिन, ग्राम पंचायत व वार्ड पंचयात ग्रामीणों की समस्या का समाधान करवाने के लिए असहाय नजर आ रहे हैं। मुख्य रूप से बड़ी माता मंदिर से मुहल्ला रमपुरा की ओर जाने वाली गली में जलनिकासी व नालों का प्रबंध ना होने के कारण गंदा पानी रास्ते पर ही एकत्रित हो गया है। पानी निकासी की व्यवस्था ना होने के कारण हालात यह है कि गंदा पानी अब घरों में घुसने लगा है। यहां से पैदल निकलना भी दूभर हो गया है। मोहल्लावासियों का कहना है कि ग्राम पंचायत का इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं है पानी जमा व कूड़े करकट में मच्छर, मक्खी आदि भी पनपने लगे हैं। जिससे कई बीमारियों के फैलने का खतरा भी सताने लगा है। ग्रामवासी महेंद्र नामदेव, रामबाबू यादव, हरिराम, परशुराम प्रजापति ने कहा कि गांव में गंदे पानी निकासी की जाए, ताकि रास्ते पर आने जाने वालों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। बच्चे इसी रास्ते से स्कूल जाते हैं रास्ते पर कीचड़ युक्त गंदा पानी जमा है दूसरी ओर बात की जाए तो बच्चों से लेकर माताएं बहिने मंदिर जाती है तो कीचड़ से होकर निकलना पड़ता हैं बूढ़े बुजुर्ग किसी काम से बाहर जाते हैं तो इसी रास्ते से होकर निकलना पड़ता है आज कल डेंगू मलेरिया जैसी घातक बीमारी जन्म ले रही है दूसरी ओर सरकार बड़े बड़े वादे कर रही है लेकिन यह वादे केवल कागजो में ही पूरे हो रहे हैं धरातल पर कुछ दिखाई नही दे रहा आखिर आलाधिकारी किसका इंतजार कर रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *