Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > काकोरी काण्ड के स्वतंत्रता सैनानियों की याद में हुआ सम्मान समारोह

काकोरी काण्ड के स्वतंत्रता सैनानियों की याद में हुआ सम्मान समारोह

काकोरी काण्ड : जिसने देश के क्रांतिकारियों के प्रति जनता का बदला नजरिया

माधौगढ़ (जालौन) । सोमवार को विकास खण्ड रामपुरा के अन्तर्गत नगर पंचायत ऊमरी में काकोरी काण्ड के स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को नमन कर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें काकोरी काण्ड में अहम भूमिका देश प्रति सच्ची देश भक्ति को उजाकर करने वाले स्वतंत्रता सैनानियों को नमन कर परिवार जनों को सम्मानित किया गया जिसमें पूर्वजों ने सच्ची देश भक्ति को कायम कर उजागर किया इस कार्यक्रम में उपस्थित उपायुक्त अशोक कुमार गुप्ता व रामपुरा ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह सेंगर बेरा , अधिशाषी अधिकारी उत्तम बंशवार , नगर अध्यक्ष रेखा देवी , खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञान प्रकाश अवस्थी, अजय द्विवेदी बाबू मौजूद रहे व काकोरी काण्ड का उदभोदन करते हुए अजीत सेंगर ने कहा कि काकोरी कांड : जिसने देश में क्रांतिकारियों के प्रति जनता का नजरिया बदल दिया था
नौ अगस्त 1925 को हुए काकोरी कांड का मुकदमा 10 महीने तक चला था जिसमें रामप्रसाद ‘बिस्मिल’, राजेंद्रनाथ लाहिड़ी, रोशन सिंह और अशफाक उल्लाह खां को फांसी की सजा हुई
भारत के स्वाधीनता आंदोलन में काकोरी कांड की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. लेकिन इसके बारे में बहुत ज्यादा जिक्र सुनने को नहीं मिलता. इसकी वजह यह है कि इतिहासकारों ने काकोरी कांड को बहुत ज्यादा अहमियत नहीं दी. लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि काकोरी कांड ही वह घटना थी जिसके बाद देश में क्रांतिकारियों के प्रति लोगों का नजरिया बदलने लगा था और वे पहले से ज्यादा लोकप्रिय होने लगे थे तो वहीं ऊमरी के स्वतंत्रता संग्राम सैनानी स्व० कुन्दनलाल , स्व० झुण्डीलाल तिवारी , स्व० अन्नपूर्णा देवी , स्व० लाल सिंह , स्व० गम्भीर सिंह अन्य स्वतंत्रता सैनानियों के परिवार में नाती व पुत्र बधु को सम्मान दिया गया व उनकी सौर्य गाथा का वर्णन किया गया इस मौके पर सुरकाता देवी , वृजेन्द्र सिंह , विनोद द्विवेदी , रामकुमार अन्य स्वतंत्रता सैनीनियों को सम्मान मिला व उदयकरन राजपूत , संतोष कुमारी , अवधेश मिश्रा, मंगल सिंह इं प्र,श्याम चतुर्वेदी , भग्गू लाल शुवहरे , अशोक गौर शिव कुमार सिंह गौर, मोनू सतेन्द अजय दुबे बाबू, जगदीश नारायण समस्त सभासद गण अन्य लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *