Home > पश्चिम उ० प्र० > हथौरा के दम पर बनाया जा रहा है स्मार्ट सिटी गरीबों को मुंह से छीना जा रहा है निवाला

हथौरा के दम पर बनाया जा रहा है स्मार्ट सिटी गरीबों को मुंह से छीना जा रहा है निवाला

बरेल। दरअसल आज बरेली शहर में भाजपाइ नगर निगम द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाया गया जोकि मोदी योगी की डबल इंजन सरकार के कानून व्यवस्था को तार तार करते हुए शहर के प्रमुख बाजार में आज नगर निगम ने लूटमार के साथ गरीब दुकानदारों के माल को हथोरो से तोड़ कर नष्ट किया गया जोकि नियमों के विपरित तो है ही तो वहीं नगर निकाय चुनाव के समय नगर निगम ने भाजपा की नय्या मझधार में फंसाने का गरीबों के माल पर हथोरे चला कर पूरी कोशिश कर दी। यहां पर यह जानना बेहद जरूरी हो गया है कि नगर निगम द्वारा जो गरीब दुकानदारों के माल को हथोरो से तोड़ कर नष्ट किया गया है वो कौनसे नियम के तहत आता है। क्या उत्तर प्रदेश सरकार ने कोई नया नियम लागू किया है कि अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों के माल को हथोरो से तोड़ कर नष्ट किया जाएं। क्या केन्द्र की मोदी सरकार ने कोई नया नियम लागू किया है कि नगर निगम अतिक्रमण के नाम पर दुकानदारों का माल हथोरो से तोड़ कर नष्ट किया जाएं। शायद न योगी सरकार ने इस तरह के नियम लागू किए होंगे और न मोदी सरकार ने इस तरह के नियम लागू किया होगे मगर नगर निगम ने आज किसके नियमों का पालन करते हुए दुकानदारों के माल पर हथोरे चला कर तोड़ कर नष्ट किया है। अब यहां पर कई सवाल जन्म ले रहे हैं कि क्या डबल इंजन सरकार आज की नगर निगम द्वारा गैरकानूनी तरीके से अतिक्रमण की कार्यवाही करेंगी। क्या नगर निगम इन दुकानदारों के माल की भरपाई करेगा या हथोरा चला रहे कर्मियों और हथोरा चलाने के आदेश देने वाले अधिकारी पर कोई कार्यवाही अमल में आयेंगी।

बरेल से रईस खान की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *