Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत मनाया जा रहा पखवाड़ा

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत मनाया जा रहा पखवाड़ा

सीएमओ कार्यालय में मनाया गया पोषण एवं स्वच्छता दिवस
उरई,जालौन। प्रधानमन्त्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत “सुरक्षित जननी विकसित धरनी” साप्ताहिक पखवाड़ा 01 सितम्बर से 07 सितम्बर 2021 के छठवे दिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता दिवस मनाया गया l जिसके तहत समस्त आगंवाड़ी कार्यकत्री को योजना के विषय में जानकारी दी गयी और उनके क्षेत्र कि ऐसी पात्र महिलाएं जो अभी तक योजना का लाभ प्राप्त करने से वंचित रह गयी हों, का सर्वे कर तत्काल आवेदन जमा कराने हेती निर्देशित किया गया l श्री संजीव चंदेरिया, अर्वन कोर्डिनेटर द्वारा कहा गया कि शासन की ओर से संचालित पोषण मिशन अभियान के अंतर्गत जन स्वास्थ्य एवं स्वच्छता दिवस का आयोजन नगरवासियों को कुपोषण से मुक्त करने एवं पोषण कि सुविधाएँ देने हेतु किया जाता है | कार्यक्रम में उपस्थित आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को वताया गया कि वर्तमान में बढ़ते हुये संक्रमण के खतरे को देखते हुये बच्चों की माताओं को समझाना चाहिये कि शिशु को कुछ भी खिलाने से पहले अपने तथा अपने बच्चो के हाथ साबुन से अच्छी तरह से साफ करके धोऐ। बिना हाथ धोए खाना खाने य खिलाने से संक्रामक रोग का खतरा बना रहता है। कोशिश करें कि बच्चों को पोषण युक्त भोजन जैसे, दलिया, दूध, मौसमी फल तथा अतिरिक्त पोषण के रूप में नियमित पोषाहार खिलाये योजना के डीपीसी अभिषेक मिश्रा द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत प्रथमबार गर्भवती हुई महिलाओं को अच्छा स्वास्थ और सही खानपान देने के लिए सरकार द्वारा तीन किश्तों में पांच हज़ार रुपये कि धनराशि प्रदान कि जा रही है l वर्तमान में जनपद जालौन में 36000 महिलाये इस योजना के तहत लाभ प्राप्त कर चुकी हैं l डीपीसी अभिषेक मिश्रा द्वारा यह भी बताया गया कि इस साप्ताहिक पखवाड़े के दौरान 1002 पात्र महिलाओ को योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु चिन्हित किया जा चुका है जिन्हें सहायता राशि उपलब्ध कराने सम्बन्धी कार्यवाही कि जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *