Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > कदौरा सीएचसी में विधायक द्वारा बेहतर व्यवस्थाओ के लिए दी धनराशि से हुए कार्यो का निरीक्षण

कदौरा सीएचसी में विधायक द्वारा बेहतर व्यवस्थाओ के लिए दी धनराशि से हुए कार्यो का निरीक्षण

चिकित्साधीकारी द्वारा धन्यवाद देकर सीएचसी में जर्जर मुख्य सड़क की रखी मांग

गोद लिए गए सीएचसी में व्यवस्थाओ की कोई कमी नही होगी
*नरेंद्र सिंह जादौन*
… *विधायक*
कदौरा/जालौन।कोविड बचाव के लिए प्रयत्न शील शाशन प्रसाशन द्वारा प्रयास जारी है जिसके चलते गोद लिए गए कदौरा सीएचसी में विधायक द्वारा व्यवस्थाओ का निरीक्षण स्वास्थ्य सेवाओ का जायजा लिया गया एव सुविधाओ को और बेहतर करने के लिए विधायक निधि से दिए 30 लाख की धनराशि से किये कार्यो का भी निरीक्षण किया गया।जिससे स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए अतिरिक्त आधुनिक मशीनों से सीएचसी में मरीजों को अब और भी बेहतर सुविधाएं मिल सकेगी।


ज्ञातव्य हो कि कदौरा नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को कालपी विधायक नरेंद्र सिंह जादौन द्वारा स्वयं गोद लिए गए सी एच सी का बिंदुवार निरीक्षण किया गया एव विधायक निधि 30 लाख की धनराशि से कराए गए कार्यो को देखा गया जिसमें परिसर इंटर लॉकिंग सहित अन्य आधुनिक मशीनों को देखा गया।
एव व्यवस्थाओं को परखा उन्होंने वह पर मौजूद डॉक्टरों तथा स्टाफ से आगामी आने वाली कोविड संक्रमण की तीसरी लहर में बचाव प्रयास के लिए कहा वही स्टाफ ने बताया कि एल1 सेंटर बनने के बाद सी एच सी को कोरोना से लोगो को तथा खास तौर पर बच्चो को बचाने के लिए काफी संसाधन मौजूद है जिसमे रेडिएंट वार्मर तथा ब्लड एनालाइजर मशीन सी एच सी में मौजूद है जिसका मरीजों को लाभ मिलेगा वही तीसरी लहर में संक्रमित होने वाले मासूमो को बचाने के लिए विधायक ने बच्चो संग आने वाले उनके स्वजनों को रुकने के लिए बनाए गए कक्ष का भी निरीक्षण किया उन्होंने डॉक्टरों से बात कर उनसे हर हाल आने वाले सभी लोगो को अच्छे से अच्छे इलाज देने के लिए भी कहा तथा किसी को भी कोई परेशानी नही होने चाहिए इसके लिए उन्होंने दिशा निर्देश भी दिए गए मौके पर चिकित्साधीक्षक डॉ अशोक चक ने बताया कि इन सभी की आवश्यकता अस्पताल को थी कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए मा विधायक द्वारा प्रदत्त सहयोग से मरीजों को लाभ मिलेगा जो कि धन्यवाद के पात्र है
जिन्हें समस्त सीएचसी स्टाप के साथ चिकित्साधीक्षक द्वारा धन्यवाद पत्र दिया गया एव मांग की गई कि उक्त सीएचसी के मुख्य गेट पर सड़क काफी खराब है जिसे बनवाकर सहयोग प्रदान के लिए आशा की गयी वही विधायक नरेंद्र सिंह द्वारा कहा गया कि उक्त सीएचसी को उन्होंने गोद लिया है जिसकी व्यवस्था व जनता के लिए व्यवस्थाओ में कोई कोर कसर नही छोड़ी जाएगी मौके पर जिला पंचायत सदस्य ज्ञान सिंह भदौरिया जगरूप सिंह वेदप्रकाश पाठक शैलेन्द्र सिंह गुलाब पाल व स्टाप डॉ अशोक चक डॉ डॉ कुलदीप स्टाफ फर्मासिस्ट विनोद कुमार राजकुमार मिश्रा अखिलेश पाल रमाकांत यादव पप्पू व अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *