Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > लूट की फर्जी सूचना देने वालो पुलिस ने सिखाया सबक भेजा जेल

लूट की फर्जी सूचना देने वालो पुलिस ने सिखाया सबक भेजा जेल

बीती रात झाड़ियों में पड़े युवकों ने पुलिस को दी थी लूट सूचना
कदौरा/जालौन ।बीती रात ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना देकर खुद के साथ हुई लूट बाबत जानकारी दी गयी मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त दोनों युवकों को नशे की हालत में पड़े देख हिरासत में लेकर पूंछतांछ की गयी एव फर्जी सूचना बाबत उक्त दोनों का शांति भंग में चालान कर दिया गया।
ज्ञातव्य हो कि थाना कदौरा क्षेत्र ग्राम नाका निवासी युवक देवेन्द्र सिंह द्वारा बीती रात सूचना दी गई कि उनके साथ लूट हो गयी है जिनके रुपये किसी अज्ञात व्यक्ति ने छीन लिए है मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा छानबीन की तो उक्त दोनों युवक ग्राम समीप झाड़ियों में पड़े थे व उनकी बाइक अलग पड़ी थी एव दोनों नशे की हालत में थे जिनसे सूचना सम्बन्धित पूंछतांछ करते हुए दोनों को पुलिस द्वारा थाने लाया गया व उक्त सूचना फर्जी पाए जाने पर दोनों युवक देवेन्द्र पुत्र रामगोपाल व प्रमोद पुत्र शिवदास निवासी नाका के खिलाप शांतिभंग की कार्यवाही की गयी वही मामले में निरीक्षक रवींद्र नाथ द्वारा बताया गया कि दोनों शराब के नशे में धुत्त होकर गिर गए थे एव पुलिस को झूठी सूचना दे दी कि उनके रुपये कोई अज्ञात व्यक्ति छीन लिया है जिससे सूचना फर्जी देने वालो के खिलाप शांति भंग की कार्यवाही की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *