Home > अवध क्षेत्र > कानपुर > तीन दिवसीय मोदी मेले की हुई शुरूआत

तीन दिवसीय मोदी मेले की हुई शुरूआत

हरिओम 
कानपुर नगर। केंद्र सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कल शुक्रवार को ब्रजेन्द्र स्वरूप पार्क आर्यनगर में तीन दिवसीय मोदी मेले की शुरूआत हुई, जिसका उद्घाटन कानपुर के सांसद डा0 मुरली मनोहर जोशी ने किया। मेले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया गया कि इस मेले के माध्यम से आम जनमानस को केंद्र सरकारी कीयोजनाओं की पूरी जानकारी दी जायेगी तथा उसका पूर्ण लाभ उठाने में लोगों को सुगमता होगी। मेले में शाम को हास्य कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। मेला कल 4 जून तक सुबह 11 बजे से शाम 8 बजे तक चलेगा। कल मेले में छात्र-छात्राओ सहित काफी युवाओं ने उत्साह नजर आया। नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी ने बताया कि इसी तरह आगे भी मेले में सभी आयु वर्ग के लोगो को ध्यान में रखकर आयोजन किये जायेगे। मेले में एक कैंप नगर निगम द्वारा भी लगाया गया, जिसमें स्वच्छता अभियान के अंतर्गत लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक व सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। मेले में नौ कैम्प लगाये गए है, जिनमें मोदी सरकारी की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का विवरण दिया जायेगा, जिसमें प्रधानमंत्री जनधन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, आवास योजना, अटल पेंशन योजना, फसल बीमा योजना आदि योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा डिजिटल लेनदेन को बढावा देने हेतु लान्च की गयी भम ऐप के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। इस ऐप के बारे में लोगों को समझाते हुए इसे उनके माबाइल में डाउनलोड कर डिजिटल पेमेंट को बढावा दिया जा सकेगा। इस दौरान सुरेश अवस्थी, नीलिमा कटियार, अनीता गुप्ता, सुनील बजाज, पूनम कपूर, सत्येन्द्र नाथ पाण्डेय, अनिल दीक्षित, ऋषि गुप्ता, सरेाज सिंह कटियार, सीमा कटियार, मधु मिश्रा, श्यामू तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *