Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > कदौरा ब्लाक में भूखे प्यासे अन्ना गौवंश किसानों की फसले उजाड़ मिटा रहे अपनी भूख

कदौरा ब्लाक में भूखे प्यासे अन्ना गौवंश किसानों की फसले उजाड़ मिटा रहे अपनी भूख

अव्यवस्थिति गौशालाओं को लेकर आक्रोशित किसानो ने ब्लाक जिम्मेदारों के खिलाप की नारेबाजी
कदौरा/जालौन ।कदौरा विकास खण्ड में ब्लाक जिम्मेदारों के गैरजिम्मेदाराना रवैये के चलते बेसहारा गौवंशो की व्यवस्था के बदतर हालात है जिन पर कोई ध्यान देने वाला नही है गौवंशो के लिए भूसा रखरखाव का पैसा तो निकल रहा है लेकिन उन बेजुबानों के लिए व्यवस्थाएं सिर्फ कागजों में है।
ज्ञातव्य हो कि अन्ना मवेशियों से किसानों को निजात मिलती नहीं दिख रही है। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम जमरेही हरचंदपुर सुरौला सहित अन्य ग्राम पंचायतों में गौशालाओं के बदतर हालात है।
शुक्रवार रात्रि अन्ना मवेशियों ने गौशाला से निकल कर क्षेत्र के किसानों की 58 बीघा उड़द तिली की फसल को रौंद दिया। सुबह खेतों पर अन्ना मवेशियों को फसल रौंदते देख किसानों में हड़कंप मच गया। और उन्होंने हांक कर मवेशियो को गौशाला में बन्द किया। गुस्साए किसान चरवाहों से भिड़ गए और ब्लाक जिम्मेदारो के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शुक्रवार रात्रि अस्थाई गौशाला से निकले मवेशियो किसान रविंद्र सिंह की उड़द,विक्की सिंह की उड़द,खड़क सिंह की उड़द व तिली, महेंद्र सिंह की उड़द व तिली की फसल रौंद डाली। किसानों ने आरोप लगाया कि गौशाला में जलभराव है। भूसे चारे की व्यवस्था भी नही है। आए दिन भूसे प्यासे मवेसी गौशाला से निकल जाते हैं। इसकी शिकायत उन्होंने कई बार अधिकारियों से की लेकिन सुनवाई नही हुई। अगर जल्द गौशाला की व्यवस्था दुरुस्त नही हुई तो वह लोग ब्लॉक परिसर में धरना प्रदर्शन करेंगे। एसडीएम कौशल कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है जांच करवा कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *