Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > कूड़ा में पंचायत भवन व मोक्ष धाम का डीपीआरओ व विधायक ने लोकार्पण किया

कूड़ा में पंचायत भवन व मोक्ष धाम का डीपीआरओ व विधायक ने लोकार्पण किया

कार्यक्रम व कार्य को देखते हुए सचिव बसीम खान की पीठ थपथापा गए आतिथि

कोंच(जालौन)। कूंडा में पंचायत भवन समेत मोक्ष धाम का शनिवार को कोंच-माधोगढ़ क्षेत्र के भाजपा विधायक मूलचंद्र निरंजन ने डीपीआरओ अबधेश कुमार एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सतेंद्र पटेल शीलू पड़री की उपस्थिति में लोकार्पण किया और निःशुल्क खाद्यान्न योजना के तहत राशनकार्ड धारकों को खाद्यान्न सामग्री बाँटी।
विधायक ने मंत्रोच्चार के बीच फीता काटकर व पूजन कर पंचायत भवन व मोक्ष धाम का लोकार्पण करते हुए ग्रामीणों के बीच अपने संबोधन में कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में ग्राम पंचायत स्तर के विकास कार्यों के नाम पर सिर्फ लूट खसोट की जाती थी और सरकारी धन का बंदरबांट किया जाता रहा है जबकि भाजपा सरकार ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाकर विकास की मुख्य धारा में लाने का अपना संकल्प पूर्ण कर रही है।उन्होंने कहा कि किसी भी ग्राम पंचायत का आधार व्यवस्थित पंचायत भवन से ही पूर्ण होता है इसलिए पंचायत भवनों की दशा सुधारने का काम किया जा रहा है।इस दौरान विधायक ने क्षेत्र की मुख्य सड़कों व अन्य छोटे सम्पर्क मार्गों के निर्माण को लेकर कहा कि भाजपा सरकार में बर्षों पुरानी आवागमन जैसी मूलभूत समस्या का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण हो गया है और थोड़ी बहुत जो सड़कें नई बनने से शेष रह गईं हैं वह भी शीघ्र ही बनकर तैयार करा दी जाएंगी। इस दौरान विधायक ने वृक्षारोपण हेतु ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कई पौधों का रोपण किया।इससे पूर्व ग्राम प्रधान मीनू देवी व प्रतिनिधि अरविंद सिंह ने ग्रामीणों के साथ मिलकर विधायक का स्वागत कर अभिनंदन किया। वहीं कार्यक्रम में आये अतिथि कार्यक्रम व कार्य को देखते हुए सचिव बसीम खान की पीठ थपथापा गए ! लोकार्पण कार्यक्रम में जेई लाखन सिंह, तकनीकी सहायक राजीव रेजा, हरिश्चंद्र,सचिव वसीम खान,बरिष्ठ भाजपा नेता सुनील शर्मा,जुझारपुरा समिति अध्यक्ष गौरी चबोर,भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री विकास पटेल, प्रधान हरिमोहन कैलिया, प्रधान पीपी पटेल लौना, प्रधान जितेंद्र पटेल, प्रधान आनंद पचौरी सामी, प्रधान अयोध्याप्रसाद बरोदा, प्रधान रामबिहारी घमूरी, प्रधान गोपालदास भडारी,प्रधान कन्हैयालाल असूपुरा, प्रधान नीरज कुदारी, प्रधान शशांक पटेल,महेन्द्रपाल गुर्जर, गौरव गुर्जर,राकेश पटेल, रामलला पटेल, अबधेश धनौरा, ठाकुर ध्यानसिंह, नरायन सिंह, लालजी निरंजन चाँदनी, मनोहर किशुनपुरा,राजाबाबू किशुनपुरा, अरविंद आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *