Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को समय रहते आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को समय रहते आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए

उरई/जालौन। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के संभावित खतरे को देखते हुए कलेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को समय रहते आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विदेश यात्रा कर जनपद में आने वाले यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य रूप से कराया जाना सुनिश्चित करें। इसके लिए रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर विशेष जांच कैंप लगाया जाए बाहर से आने वाले व्यक्तियों की प्रॉपर जांच कराई जाए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि विदेश यात्रा करने वाले लोगों की टेलीकॉलिंग के जरिए ट्रेस किया जाए। उन्होंने कहा कि निगरानी समितियों को सक्रिय रखें जिससे प्रवासी मजदूरों के संबंध में प्रशासन को सही सूचना मिल सके। उन्होंने नए वैरीअंट के प्रसार को रोकने के लिए स्क्रीनिंग ट्रेसिंग और टेस्टिंग की प्रक्रिया प्रभावी तरीके से लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट प्रशिक्षित कर्मचारियों के साथ पूर्णताया चालू हालत में सेवा देने योग्य कर लिया जाए। जिससे किसी भी आपात स्थिति में ऑक्सीजन की कमी न होने पाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पल्स ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर सहित आवश्यक दवाएं एवं अन्य आवश्यक संसाधनों के साथ तैयार रहने और माइकड्रिल कर तैयारियों का जायजा लिया जाए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव का एकमात्र उपाय टीकाकरण है हर घर दस्तक अभियान के अंतर्गत अभी तक टीकाकरण से वंचित रह गए लोगों का प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण कराया जाए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम सक्रिय रहे। उन्होंने कहा कि विदेश यात्रा कर जनपद में आए व्यक्तियों को 15 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन रखा जाए। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सूचना कंट्रोल रूम को भी दी जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि आरटीपीसीआर व एंटीजन टेस्टिंग जनपद में निरंतर होती रहे। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि 35 आरआरटी टेस्टिंग टीम सक्रिय रहे इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा के सभी कार्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग सैनिटाइजर माक्स लगाना अनिवार्य होगा। सभी कार्यालय में हेल्प डेस्क भी अनिवार्य रूप से हो यह भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जेल, बृद्धा आश्रम, कस्तूरबा गांधी हॉस्टल में हर 15 दिन के अंतराल पर जांच कराई जाए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र देव शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *