Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > शहीद स्मारक पर तिरंगा लहराते बच्चे व दीपक मंच पर कार्यक्रम व शहीद परिवारों का सम्मान

शहीद स्मारक पर तिरंगा लहराते बच्चे व दीपक मंच पर कार्यक्रम व शहीद परिवारों का सम्मान


आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर बलिदानियों को नमन कर उनके परिजनों को किया सम्मानित
हरचंदपुर में 75 वर्ष पूर्व 17 दिसम्बर को आजादी जुलूस में 11राष्ट्रभक्त हुए थे शहीद
सांस्कृतिक कार्यक्रम व वंदे मातरम गान के साथ शहादत में स्मारक पर जलाए 5100 दिए
कदौरा,जालौन।कदौरा विकास खण्ड में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में हरचंदपुर में शहीद हुए बलिदानियों को नमन करते हुए उनके परिजनों सहित क्षेत्रीय फौजियों को सम्मानित किया गया एव सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिये वन्दे मातरम गान के साथ भारत माता के जयकारे लगाए गए।साथ ही शहीद स्मारक पर 5100 दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि दी गयी।
ज्ञातव्य हो कि अमृत महोत्सव के जरिये कदौरा विकास खण्ड में महारानी लक्ष्मी बाई के जन्म दिवस 19 नवम्बर को आटा से प्रारम्भ हुई तिरंगा यात्रा 17 दिसम्बर यानि 75 वर्ष पूर्व हरचंदपुर में शहीद हुए 11 बलिदानियों को नमन करते हुए यात्रा का समापन किया गया।
गुरुवार को ग्राम हरचंदपुर में बने शहीद स्मारक को भव्य तरीके से सजाया गया एव 75 वर्ष पूर्व आजादी जश्न में सहीद हुए सहीदो को नमन किया गया।
कार्यक्रम में श्री वीर इंटर कालेज के बच्चो द्वारा देशभक्ति के गीत गाकर सम्पूर्ण समाज को भक्ति रस में लीन कर दिया वही 75 वर्ष पूर्व हरचंदपुर में शहीद हुये बलिदानियों के परिजनों को बुलाकर सम्मानित करते हुए फूल बरसाए गए साथ ही क्षेत्र के सेवनिर्वत्ति फौजियों को भी साल उढाकर सम्मानित किया गया साथ ही ग्राम तिरही निवासी बेटे नेकपाल के शहीद होने पर उनकी माँ शांति देवी को सम्मानित किया गया।
एव वन्दे मातरम गान करते हुए हाल ही में विमान घटना में शहीद हुए देशसेवक विपिन रावत सहित सभी जवानों की शहादत में उनकी आत्मशांति के लिए कामना की गयी।
साथ ही शाम को उक्त शहीद स्मारक पर 5100 दीपक जलाकर सहीदो को नमन किया गया।
मौके पर मंचासीन जिला प्रचारक यशवीर सिंह रामवरन सिंह बाबा मथुरा दास विजय सिंह व आयोजन में देवेन्द्र सिंह योगेश द्विवेदी शशिकांत निराला ब्लाक प्रमुख लक्ष्मी देवी प्रतिनधि उपेंद्र गौतम विधायक प्रतिनिधि राघवेंद्र सिंह छोटे सिंह पू विधायक इंटर कालेज प्रधानांचार्य राजेन्द्र वर्मा आशीष शुक्ला वरिष्ठ रवि कांत द्विवेदी महेश गुप्ता जिला पंचायत सदस्य ज्ञान सिंह भदौरिया गुलाब पाल हेमंत साहू विवेक निगम शशिकांत निराला अंकुर गुप्ता छोटू गम्भीर हरि महाराज गुड्डा भैया वेद प्रकाश पाठक जगरूप सिंह हरचंदपुर प्रधान सहित अन्य समाज सेवी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *