Home > पश्चिम उ० प्र० > रमजान पर्व पर समय से मिले बिजली पानी,सौंपा ज्ञापन

रमजान पर्व पर समय से मिले बिजली पानी,सौंपा ज्ञापन

सेहरी और अफतार के समय पानी,बिजली देने की मांग तनजीम गुलामाने मुस्तफा सोसायटी ने सौंपा ज्ञापन
महोबा (यूएनएस)। मंगलवार से शुरू हो रहे रमजान पर्व पर नगर की साफ सफाई और सेहरी व अफतार के वक्त बिजली पानी देने की मांग को लेकर मुस्लिम समाज ने ज्ञापन सौंपा। मस्जिदों के बाहर सफाई की विशेष मांग की गई। सोमवार को तनजीम गुलामाने मुस्तफा सोसायटी के तत्वाधान में मुस्लिम समाज के दर्जनों लोगों ने उपजिलाधिकारी गुलाब सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में रमजान माह में 24 घंटे बिजली देने की मांग की गई है। मुस्लिम समाज ने मस्जिदों,मदरसों व खानकाहों के आसपास सफाई व आवारा जानवरों के विचरण पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए। ज्ञापन में अलविदा जुमा की छुटटी करने की मांग भी की गई है। इस दौरान हाफिज मोहम्मद साबिर,हाजी नसरूल्ला,हाजी मोहम्मद अहमद,अशफाक गौरी,सभासद शमशुददीन मंसूरी,नन्नू कुरैशी,काजी फहीम सहित तमाम मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *