Home > स्थानीय समाचार > ओबरा और जवाहरपुर की निर्माणाधीन परियोजनायें समय से चालू करें उत्पादन: डॉ0 आशीष गोयल

ओबरा और जवाहरपुर की निर्माणाधीन परियोजनायें समय से चालू करें उत्पादन: डॉ0 आशीष गोयल

लखनऊ। मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री की मंशा के अनुरूप प्रदेश में विद्युत उपलब्धता बढ़ाने हेतु उ0प्र0 ऊर्जा निगमों के अध्यक्ष डा0 अशीष कुमार गोयल लगातार प्रयास कर रहे है। इसी क्रम में उन्होंने आज ओबरा तथा जवाहरपुर परियोजना के विस्तारीकरण के अन्तर्गत हो रहे कार्यो की विस्तृत समीक्षा की और उसे समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिये। शक्ति भवन में वीडियों कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से दूशान कम्पनी के उच्चाधिकारियों से बात करते हुये उन्होंने कहा कि कुछ कार्य अपने निर्धारित लक्ष्य से पीछे चल रहे हैं इन्हें समय से पूर्ण करने हेतु तेजी लायी जाये। हमें आगामी गर्मियों से पूर्व प्रदेश की विद्युत उपलब्धता बढ़ानी है। इसके लिये इन इकाइयों से उत्पादन शुरू हो जाये यह अत्यन्त आवश्यक है। हम सब तरह से सहयोग कर रहें हैं। आप सब भी समयबद्ध तरीके से कार्यपूर्ण करें इसमें लापरवाही बरदास्त नहीं की जा सकती। अध्यक्ष ने दूशान के अधिकारियों से कहा कि यदि कोई समस्या आये तो आप मुझे बतायें। जवाहरपुर विद्युत उत्पादन निगम लि0 जोकि यू0पी0 राज्य विद्युत उत्पादन निगम लि0 की 100 प्रतिशत सहायक कम्पनी है इस परियोजना का निर्माण कर रही है। इसकी 1320 मे0वा0 (2ग्660) की उत्पादन क्षमता है। इसी तरह सोनभद्र जनपद में स्थित ओबराताप विद्युत गृह में 2ग्660 की दो ईकाईयॉ निर्माणाधीन हैं। समीक्षा में उत्पादन निगम के प्रबन्ध निदेशक गुरू प्रसाद एवं निदेशक वित्तनिधि कुमार नारंग सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *