Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > गुलौली दंगल में बुंदेलखंडी पहलवानों ने दिल्ली को किया परास्त

गुलौली दंगल में बुंदेलखंडी पहलवानों ने दिल्ली को किया परास्त

महिला पुरुष पहलवानों ने दिखाए दांव पेंच भीड़ ने किया उत्साह वर्धन
कदौरा/जालौन। गुलौली में प्रति वर्ष की भांति आयोजित विशाल दंगल आयोजन में आये महिला पुरुष पहलवानों ने अपने दांव पेंच दिखाये गए जिसमे अधिकांश बुन्देल खण्डी पहलवानों द्वारा दिल्ली व अन्य जगहों से आये पहलवानों को मात देकर जीत हासिल की वही आगंतुक पदाधिकारियों द्वारा पुरुस्कृत कर पहलवानों का उत्साह वर्धन किया। ज्ञातव्य हो कि विकास खण्ड कदौरा क्षेत्र ग्राम गुलौली में गत वर्षो की भांति विशाल दंगल का आयोजन किया गया इस दंगल का शुभारंभ हाजी अनीश खान व सपा नेता हाजी अज़हर वेग व विनोद चतुर्वेदी द्वारा फीता काटकर दंगल का शुभारंभ किया इस अवसर पर दंगल में मौजूद पदाधिकारियों द्वारा कहा की दंगल के आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों में उत्तम स्वास्थ्य बनाने की प्रतिस्पर्धा बनी रहती है तथा दूर दराज से आए पहलवानों का आपस में कुश्ती के माध्यम से परिचय होता है यह भारतीय संस्कृत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसे हम सब को सम्मान एवं बढ़ावा देना चाहिए इस अवसर पर ग्राम गुलौली के भूतपूर्व प्रधान हातिम बेग एवं वर्तमान प्रधान नूर बैग पोला बेग तथा दंगल कमेटी के अध्यक्ष यादव जी ने विनोद चतुर्वेदी व पं० नरेन्द्र कुमार तिवारी अध्यक्ष हाथ कागज उद्योग का माल्यार्पण करके स्वागत किया। ग्राम गुलौली के इस दंगल में हरियाणा पंजाब फर्रुखाबाद उन्नाव कानपुर झांसी हमीरपुर के अलावा जनपद जालौन के भी नामी-गिरामी पहलवानों ने भाग लिया जिसमें प्रमुख रुप से चांद उन्नाव मुकेश कानपुर छोटू कानपुर धर्मेंद्र फर्रुखाबाद दीपू जालौन अंकित झांसी के बीच शानदार कुर्तियां हुई। ग्राम गुलौली में यह दंगल सुर्य मंदिर की यादगार में पिछले 50 वर्षों से लगातार होता चला आ रहा है यह दंगल बड़ी शांतिपूर्ण ढंग से हिंदू मुस्लिम एकता का भी प्रतीक बना हुआ है दंगल आयोजन समिति के संयोजक भूतपूर्व प्रधान हातिम बैग तथा पोला वेग के कुशल संचालन में यह दंगल हो रहा है इस दंगल में नरेन्द्र कुमार तिवारी वरिष्ठ पत्रकार, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हाजी अजहर वेग पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि, अनीस ठेकेदार, जुनैद पहलवान अमरौदा, प्रदीप दीक्षित ग्राम प्रधान कीरतपुर पवन दीप निषाद पत्रकार, ग्राम प्रधान देवकली बालसिंह निषाद, पूर्व प्रधान परमानंद कुशवाहा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर पहलवानों का उत्साहवर्धन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *