Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > गौशाला से छूटे मवेशियों फसल को पहुंचाया नुकसान किसानों में आक्रोश

गौशाला से छूटे मवेशियों फसल को पहुंचाया नुकसान किसानों में आक्रोश

ग्रामीण व प्रधान ने एक दूसरे पक्ष पर आरोप लगाकर दी पुलिस को तहरीर
कदौरा/जालौन ।ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंडौरा में अस्थाई गोशाला से छूटे जानवरो ने किसानों की बोई हुई फसल को रौंद कर बर्बाद कर दिया गुस्साए किसानों ने थाने पहुचकर तहरीर दी तथा प्रधान और उसके परिजनों पर लापरवाही व अभद्रता का आरोप लगाया वही प्रधान ने भी ग्रामीणों पर आरोप लगाकर थाने में तहरीर दी गयी। ज्ञातव्य हो कि ग्राम पंडौरा में अस्थाई गोशाला बनी हुई है जिसमे करीब डेढ़ सौ से दो सौ मवेशी बन्द है बीती रात सारे मवेशी गोशाला से निकल कर पास के खेतों में बोई हुई मटर , मसूर , चना , सरसो , गेंहू आदि फसल को रौंद दिया सुबह जब किसान अपने खेतों की तरफ गए तो उन्होंने अपने खेतों में जब जानवरो को घुसे हुआ देखा तो उनके पैरों की नीचे से जमीन खिसक गई किसान देवीदयाल, रज्जन, परशोला, गया प्रसाद, पंचम , कल्लू , मूलचंद्र, राम कृपाल, राकेश आदि ने थाने पहुचकर प्रधान व उसके परिजनों के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई किसानों ने कहा कि जब हम मवेशी खेतो से हांक कर गोशाला ले जा रहे थे तो प्रधान और उसके भाई लाठी डंडा लेकर आ गए तथा किसानों के साथ अभद्रता करने लगे और गोशाला में मवेशियो को बन्द करने से मना कर दिया जिस पर गुस्साए किसानों से प्रधान तथा अन्य की बहस होने लगी किसानों ने बताया कि शुरुआत से गोशाला में कोई सही प्रबंधन नही मवेशी जब चाहे तब बाहर निकल जाते है जब कि गोशाला में दो लोगो की ड्यूटी लगी हुई है लेकिन मवेशी फिर कैसे बाहर निकल रहे है और किसानों की फसल बर्बाद कर रहे है वही ग्राम प्रधान द्वारा कुछ ग्रामीणों के खिलाप अभद्रता व गाली गलौज के आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी गयी। इस विषय मे थाना प्रभारी रविन्द्र नाथ यादव का कहना है कि जांच की जा रही है दोषी के खिलाप कार्यवाही की जायेगी वही इस विषय मे बी डी ओ अश्वनी कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जानकारी नही है मामले में जानकारी कर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *