Home > पश्चिम उ० प्र० > सीडीओ ने किया ब्लाक मे बन रही पीपीई किटो का किया निरीक्षण

सीडीओ ने किया ब्लाक मे बन रही पीपीई किटो का किया निरीक्षण

निघासन-खीरी। मुख्य विकास अधिकार ने विकास खंड निघासन में बन रही पीपीई किटो का निरीक्षण किया।ये पीपीई किटे कोरोना से लोगो की सेवा कर रहे सरकारी लोग को पांच सौ पचास रूपये में
आपूर्ति की जायेगी।ये किट स्वयं सहायता समूह की महिलावो द्वारा तैयार की जा रही है।
विकास खंड निघासन में खंड विकास अधिकारी आलोक वर्मा द्वारा कोविड-19 में लगे डाक्टर,पैरामेडिकल,नर्सो आदि के लिये समूह को सामग्री उपलब्ध करा रहे है।समूह की अट्ठारह महिलावो द्वारा ये किटे प्रतिदिन पैतिस से चालीस किटे तैयार की जा रही है। जिले की निघासन,ईसानगर,पलिया,गोला,लखीमपुर आदि विकास खंडो में यह पीपीई किट समूहों द्वारा तैयार की जा रही है।
निघासन ब्लाक सभागार में तैयार कर रही समूह की महिलावो की सुरक्षा हेतु प्रतिदिन पूरे रुम को सैनिटाइजर किया जाता है। कार्यकर रही महिलाओ को मास्क ग्लब्ज,हेडकवर लगाकर कार्य कराया जाता है रूम में किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित किया गया है।
बताते चले इन पीपीई किटो को बनाने वाली समूह की महिलाओ को प्रति किट सौ रूपया पारिश्रमिक भत्ता दिया जायेगा। विकास खंड निघासन में मुख्य विकास अधिकारी अरविंद सिंह आईएएस ने ब्लाक सभागार में तैयार हो रही पीपीई किटो का निरीक्षण किया जहां सारी तैयारी चाकचौबंद मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *