Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > ब्लॉक कुठौंद की प्रेस परिषद इकाई के गठन हेतु राधे श्याम वाटिका में की जाएगी बैठक

ब्लॉक कुठौंद की प्रेस परिषद इकाई के गठन हेतु राधे श्याम वाटिका में की जाएगी बैठक

युवा पत्रकार बनेंगे जनता की आवाज, करेंगे निष्पक्ष खबरों की पड़ताल

माधौगढ जालौन । दिनांक 2 अक्टूबर 2021 को गांधी जयंती के शुभ अवसर पर गांधीवादी बनने की शपथ लेकर ब्लॉक कुठौंद में युवा पत्रकार गणों के द्बारा प्रेस परिषद कुठौंद के नाम से टीम का गठन किया जाना है। जिसमें क्षेत्र के युवा पत्रकार संगठित होकर समाज को सच्ची खबरों से रूबरू कराएंगे और समाज को सच का आईना दिखाने का कार्य करेंगे यह संगठन हमारे समाज में दबे कुचले गरीब असहाय व्यक्ति जो अपनी बात को नहीं कह सकते हैं वह लोग अब निष्क्रिय होकर युवा पत्रकारों के जरिए अपनी बात को शासन व प्रशासन तक भिजवाने ने सक्षम रहेंगे। आज देश में युवा पीढ़ी बड़ी ही आत्मनिर्भरता से तथा जागरूकता से अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। इसीलिए ब्लॉक कुठौंद में युवा पत्रकारों ने एक टीम के माध्यम से जनता को जागरूक करने का विचार मन में आया। जिसको लेकर बैठक का आयोजन किया जाएगा जिससे सभी युवा पत्रकार एक दूसरे के संपर्क में बने रहेंगे और अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे।
*गरीबों के हक के लिए आगे आएंगे युवा पत्रकार*
विकासखंड तथा अस्पताल एवं कृषि विभाग व पुलिस विभाग व पीडब्ल्यूडी विभाग व आंगनबाड़ी विभाग एवं विकासखंड के अंतर्गत 67 ग्राम पंचायतों में हो रहे विकास कार्य तथा आवास आवंटन व शौचालय आवंटन एवं बाढ़ ग्रस्त से पीड़ित लोगों को देवीय आपदा के द्वारा शासन व प्रशासन से दी गई धनराशि तथा राहत सामग्री को गरीबों तक कैसे पहुंचाया जाए और लोगों को कैसे लाभ दिलाया जाय ऐसा सभी पत्रकार संगठन के माध्यम से मदद कर लोगों को जागरूक करेंगे । ताकि क्षेत्र में गरीबों असहाय व्यक्तियों को वास्तविकता में लाभ मिले। इसके लिए हमारे क्षेत्रीय एवं पत्रकार बड़ी ही जागरूकता के साथ और कर्मठता के साथ ईमानदारी के साथ कमजोर वर्ग के हर सुख दुख में शामिल रहने के लिए उत्सुक हुए हैं जिससे पत्रकार परिषद टीम का गठन किया जा रहा है और इसका गठन कल दिनांक 2 अक्टूबर 2021 गांधी जयंती के उपलक्ष में गांधीवादी बनकर स्वच्छ भारत मिशन जैसे कार्य करने के लिए तत्पर रहेंगे। गांधी जी ने जब अपनी लगन व निष्ठा के साथ अंग्रेजों से मुकाबला कर लिया तो हम लोग अपनी कलम से अनैतिक कार्य करने वाले लोगों के ऊपर अंकुश लगाने का प्रयास करेंगे और हम यह दृढ़ संकल्प करते हैं की किसी की धमकी व गर्जना से नहीं करेंगें। हमको चाहे मातृभूमि के लिए समर्पित क्यों ना होना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *