Home > पश्चिम उ० प्र० > इटावा > गत दिवस हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हिंदी विभाग द्वारा के0के0कालेज में एक संगोष्ठी का आयोजन किया

गत दिवस हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हिंदी विभाग द्वारा के0के0कालेज में एक संगोष्ठी का आयोजन किया

इटावा। गत दिवस हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हिंदी विभाग द्वारा के0के0कालेज में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।गोश्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए प्रसिद्द कथाकार व रिटायर प्रवक्ता डॉ0दिनेश पालीवाल ने अपने संस्मरणों को सुनाकर छात्र-छात्राओ को भविस्य में हिंदी को अपने कार्य व्यवहार लेने के लिए प्रेरित किया ।मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य प्रो0डॉ0 महेन्द्र सिंह ने भी हिंदी संवैधानिक स्थित पर प्रकाश डालते हुए हिंदी के वर्तमान रूप को विद्यर्थियों के समक्ष रखा ।संगोश्ठी में डॉ0पदमा त्रिपाठी ने भी अपने विचार व्यक्त किये । कालेज के शिक्षक डॉ0ओमकुमारी,डॉ0उदयवीर,डॉ0आरएस यादव,डॉ0शिवराज सिंह यादव,डॉ0अनिल यादव,डॉ0सनोज कुमार,डॉ0बिन्दू सिंह,डॉ0सुचित्रा वर्मा,डॉ0सुरभि सिंह,डॉ0अजरा बेगम,डॉ0सुशील कुमार,डॉ0सुजीत कुमार,डॉ0रवीन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे ।संगोश्ठी का संचालन संयुक्त रूप से डॉ0चित्रा यादव व डॉ0अजय कुमार ने किया।गोश्ठी को सफल बनाने में डॉ0हिमांशू कुमार,डॉ0सुभाष चंद्र,डॉ0अनुपम मिश्र का उल्लेखनीय योगदान रहा।
अवध कि आवाज इटावा से सोहिल खान कि रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *