Home > पश्चिम उ० प्र० > अलीगढ़ > गेस्ट हाउस और बाग कुर्क

गेस्ट हाउस और बाग कुर्क

अपराध करके अवैध तरीके से अचल सम्पत्ति अर्जित की है
हाथरस। हाथरस के एक प्रमुख सट्टा कारोबारी के यहां प्रशासन ने आज बड़ी कार्रवाई की है। अधिकारियों ने इस सट्टा कारोबारी के गेस्ट हाउस और उससे लगे बाग़ पर कुर्की की कार्रवाई की है। प्रशसन का मानना है कि चतुर्भज गुप्ता शातिर अपराधी है और उसने अपराध करके अवैध तरीके से अचल सम्पत्ति अर्जित की है। इस सट्टा कारोबारी पर चार थानों में करीब ढाई दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसमें अलीगढ़ जनपद के एक थाने में दर्ज आपराधिक मामला भी शामिल है। वैसे तो चतुर्भुज गुप्ता के खिलाफ कई बार मामले दर्ज हुए हैं और जेल भी हुई है। इस बार उसके खिलाफ एक और बार कार्रवाई हुई है। कार्रवाई को कुर्की का नाम तो दिया गया है, लेकिन सिर्फ उसका गेस्ट हाउस सीज किया गया है। मौके पर मौजूद एसडीएम ने सिर्फ यह बताया कि 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के तहत लखन किशन गेस्ट हाउस और उसके साथ लगे बाग़ को कुर्क किया गया है। जहां कुर्की की गई है यह 29 बीघा जमीन है जिसकी कीमत 35 करोड़ रूपए आंकी गई है। यहां काम करने वाले माली ने बताया कि आने वाले समय में इस गेस्ट हाउस में कई शादियों की बुकिंग है, प्रशासन की कार्रवाई के बाद उन लोगों को भी भारी परेशानियां उठानी पड़ेंगी जिन्होंने सट्टा किंग का गेस्ट हाउस अपने यहां होने वाली शादी के लिए बुक कराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *