Home > पश्चिम उ० प्र० > आगरा > मोदी के जन्मदिवस को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया कांग्रेस जनों ने, नोट बंदी, जी एस टी व लॉक डाउन से देश कंगाल हुआ, केवल अडानी अम्बानी को लाभ पहुंचाया मोदी सरकार ने।

मोदी के जन्मदिवस को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया कांग्रेस जनों ने, नोट बंदी, जी एस टी व लॉक डाउन से देश कंगाल हुआ, केवल अडानी अम्बानी को लाभ पहुंचाया मोदी सरकार ने।

आगरा। शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू एडवोकेट के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने आज प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिवस को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया। कांग्रेस जनों ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुभाष पार्क पर एकत्रित होकर, हाथों में मोदी जी रोजगार दो, मोदी तेरे राज्य में कटोरा आ गया हाथ में लिखी तख्तियां लेकर एम जी रोड पर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया एवं महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट अरूण कुमार यादव जी को भेंट किया। इस अवसर पर कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए शहर अध्यक्ष श्री देवेन्द्र कुमार चिल्लू ने कहा कि इस देश की सत्ता को शायद मोदी जी नहीं, बल्कि उनके दोनों गुजराती उद्योगपति मित्र अडानी अम्बानी चला रहे हैं, नोट बंदी जी एस टी व लॉक डाउन से देश की आर्थिक स्थिति बुरी तरह से लड़खड़ा गई है, जनता भुखमरी, बेरोजगारी व मंहगाई के कारण त्राहि त्राहि कर रही है, लेकिन मोदी के ये दोनों गुजराती उद्योगपति मित्र अडानी अंबानी की आर्थिक स्थिति जिस तेजी से बढ़ी है, उसने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं।
चिल्लू ने कहा कि मोदी मियां की जूती मियां के सर वाली कहावत को चरितार्थ करके अपने इन दोनों उद्योगपति मित्रों को बैंको से ऋण दिलाकर सारे सरकारी संस्थानों को खुलेआम बेच रहे हैं, और देश का किसान, गरीब, मजदूर, युवा , व्यापारी वर्ग अपनी आंखों के सामने देश को बर्बाद होते हुए देख रहा है। चिल्लू ने कहा कि मोदी जी ही ने कहा था कि हमारा क्या है, हम तो फकीर हैं, झोला उठाकर कहीं भी चल देंगे, तो अब समय आ गया है, कि वह देश की सत्ता से देश के युवाओं के हित में अपना त्यागपत्र तुरंत दे दें, क्योंकि उन्होंने देश के करोड़ों युवाओं के हाथ में भीख मांगने के लिए कटोरा पकड़ा दिया है, और युवाओं के भविष्य को पकोड़ा तलने जैसी सलाह देकर अंधकार मय कर दिया है। पूर्व प्रदेश महासचिव शब्बीर अब्बास ने कहा कि सत्ता में आने से पहले मोदी जी ने 2 करोड़ लोगों को प्रति वर्ष रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन जिस प्रकार से सरकारी संस्थाओं को बेच कर निजीकरण किया जा रहा है, उससे बेरोजगारी अपने चरम पर पहुंच चुकी है। अब्बास ने कहा कि उ प्र सरकार ने जिस प्रकार से नौजवानों को 5 वर्ष की संविदा पर नौकरी पर रखने का तुगलकी फरमान जारी किया है, उससे पूरे प्रदेश के युवाओं का भविष्य अंधकार में दिखाई दे रहा है, अब युवा भी कहने लगे हैं कि सांसद विधायक को भी 6 माह के संविदा पर चुना जाना चाहिए, और इनके काम के आधार पर ही इनका कार्यकाल बढ़ाया जाना चाहिए। प्रदर्शन में कांग्रेस के पूर्व पार्षद अशोक शर्मा, अहमद हसन, चौधरी बांके लाल, हारून रशीद कुरैशी, नंदलाल भारती, जिला व शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष अनीता प्रवीण जेम्स, माया माहौर, विनोद ज़रारी, अश्वनी कुमार बिट्टू, आई डी श्रीवास्तव, अजहर वारसी, विराग जैन, इब्राहिम ज़ैदी, जमील खान, कपिल गौतम, अपूर्व शर्मा,प्रदीप जैन सी ए, इदरीश मेव, सोनू सक्सेना, हबीब कुरैशी, याकूब शेख, सत्येन्द्र केम, शब्बीर बन्ने, ओम् हरि आनन्द, संतोष चौधरी, वीरेन्द्र सोनी, असलम शेख, अनवर कुरैशी, शिल्पा दीक्षित, समीक्षा दीक्षित, कृष्णा तिवारी, राजकुमारी जाटव, सुनील कुमार, अभिषेक डागौर, पवन तेहरिया, आशीष तिवारी एडवोकेट, सोनू अग्रवाल, अजय सरपाल, विशाल सरपाल, ताहिर हुसैन, राजवीर बडगूजर, नगीना चौधरी, आदि ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *