Home > पश्चिम उ० प्र० > पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार,भारी मात्रा में मोबाइल और लैपटॉप बरामद

पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार,भारी मात्रा में मोबाइल और लैपटॉप बरामद

अमेठी। जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धड़ पकड़ अभियान में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। चोरों के पास से बड़ी मात्रा में मोबाइल फोन, एसेसरीज, लैपटॉप और चार्जर बरामद हुए। पुलिस ने तीनों चोरों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। दरअसल ये पूरा मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर जोरई मोड़ के पास का है। जहां देर शाम संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की तलाशी के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जोरई मोड़ के पास बोरी और झाले में बड़ी मात्रा में चोरी का सामान भरकर तीन अभियुक्त खड़े हैं। मुखबिर से सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए तीनों अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में एक चोर ने अपना नाम मनोज कुमार पुत्र स्व. राम रामखेलावन, दूसरे ने नाम संजय कुमार पुत्र जयकरन और तीसरे ने अपना नाम मोहित पुत्र सहदेव पूरे मंजूशाह हसवा सुरवन जगदीशपुर बताया। तलाशी के दौरान बोरी से एक इनवर्टर एक बैट्रा, एक लैपटॉप, 5 कीमती मोबाइल फोन, चार दर्जन से अधिक डाटा केबल, 6 दर्जन से अधिक ईरयरफोन और मोबाइल चार्ज, ब्लूटूथ बरामद हुआ। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि 14 सितंबर की देर रात तीनों ने अयोध्या रायबरेली मार्ग पर स्थित मोबाइल की दुकान का ताला तोड़कर इन सभी कीमती सामानों को चोरी किया था। पुलिस ने तीनों चोरों पर धारा 457 380 और 411 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही तीनों चोरों को जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *