Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > साधन विहीन बच्चों के चेहरों पर मुस्कुराहट लाने की कोशिश की कपड़े, मिठाइयां और आतिशबाजी दी झोपड़पट्टी में रह रहे बच्चों को

साधन विहीन बच्चों के चेहरों पर मुस्कुराहट लाने की कोशिश की कपड़े, मिठाइयां और आतिशबाजी दी झोपड़पट्टी में रह रहे बच्चों को

उरई (जालौन)। दीपावली पर्व पर हर साल की तरह इस बार भी समाजसेवियों ने गरीब परिवारों के साथ त्यौहार की खुशियां बांटने का स्तुत्य प्रयास किया। अवकाश प्राप्त बैंक अधिकारी मुनीश शुक्ला के परिवार के बच्चों जयम, अश्विनी, अविरल, आयुष व उनके मित्रगणों ने औद्योगिक आस्थान में झुग्गी बस्तियों में रह रहे बच्चों के बीच जाकर मिठाई और आतिशबाजी वितरित की ताकि वे भी औरों की तरह त्यौहार खुशी खुशी मना सकें। उधर, थाना कैलिया प्रभारी अखिलेश द्विवेदी ने दीपावली के अवसर पर गरीबों के बीच जाकर झुग्गी झोपड़ी में जाकर त्यौहार मनाया। गरीब माताओं बहनों को दीपावली त्यौहार पर एक-एक मिष्ठान्न का डिब्बा और जरूरतमंदों को कपड़े वितरित किए। जिससे गरीबों के चेहरों पर भी खुशी साफ झलक उठी। गरीब झोपड़पट्टी वालों ने कहा, आज ऐसा पहली बार हुआ जो चलकर हमारे साथ आए। थानाध्यक्ष द्वारा उन्हें कपड़े और मिष्ठान्न वितरित किया गया इससे उन लोगों को बेहद खुशी हुई है। कैलिया, पीपरी, कूंड़ा, बरोदा क्षेत्र में जाकर उन्होंने सामग्री वितरित की। इस मौके पर कैलिया थानाध्यक्ष अखिलेश द्विवेदी, दरोगा रामचंद्र वर्मा, दरोगा उमाशंकर रावत, कांस्टेबल जीतू, ज्ञानेंद्र सिंह, निखिल, मुंशी सत्येंद्र कुमार आदि पुलिस स्टाफ मौजूद रहा। विदित हो कि यूपी पुलिस के मुखिया मुकुल गोयल ने अपने विभाग को इस तरह का सर्कुलर जारी किया था कि थानों के प्रभारी गरीबों के बीच जाकर उन्हें मिठाई व अन्य सामग्री का वितरण करेंगे जिसको लेकर कैलिया पुलिस इन आदेशों निर्देशों का पालन करती दिखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *