Home > अवध क्षेत्र > कानपुर > मरने वाले श्रमिको को अभी तक नही मिला मुआवजा

मरने वाले श्रमिको को अभी तक नही मिला मुआवजा

कानपुर नगर | दोस्त सेवा संस्थान व मजदूर अधिकार केंद्र द्वारा 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर सपा नेता मेहताब आलम की अवैध बिल्डिंग व शहर के अन्य क्षेत्रों में दुर्घटना से मरे मजदूरों को श्रम विभाग द्वारा अभी तक मुआवजा ने देने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर रवि शुक्ला ने कहा कि सपा नेता मेहताब आलम की अवैध बिल्डिंग में कई मजदूर कर गये थे, कई अभी भी लापता है, जिनका चिन्हाकन व उनके परिवार को मुआवजा अभी तक नही मिला है। मेहताअ बालम की गिरफ्तारी को लेकर राज्यपाल को भी ज्ञापन सौंपा गया था। श्रम विभाग ने एक पैसा भी मजदूरों को नही दिया, सिर्फ कागजी कार्यवाही कर मेहताब आलम क नाम पर 98 लाख की रिकवरी कर दी, लेकिन उसके फरार होने व अब तक गिरफ्तारी न होने पर वसूली की कोई कार्यवाही नही की गयी। कहा मजदूरों ाके सिर्फ कागज में मालिको के खिलाफ नोटिस जारी की जाती है। कानून में इतनी अनियमितताये है कि अनुपढ, गरीबी के कारण मरे मजदूरों का श्रम विभाग से कोई क्लेम नही ले पाता, जबकि मृत्यू होने पर तत्काल उसे मुआवजा देना चाहिये। ज्ञापन देने वालों में अब्दुल कादिर, रीता गुप्ता, भगवंत तिवारी, विनय श्रीवास्तव, जीवनलाल सोनकर, सरस्वती शर्मा, भगवत दासत, राजेन्द्र शर्मा अशोक सम्राट, तौकीर अहमद आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *