Home > अवध क्षेत्र > कानपुर > बेसिक शिक्षा कार्यालय का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

बेसिक शिक्षा कार्यालय का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

कानपुर नगर, चुन्नीगंज स्थित बेसिक शिक्षा कार्यालय में जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह के औचक निरीक्षण के दौरान पूरे कार्यालय में हडकंप मच गया। कार्यालय में डीएम को 60 प्रतिशत कर्मचारी नदारत मिले। पूरे कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होने उपस्थित बाबुओ और कर्मचारियों से पूंछतांछ की।

फाइलो के रखरखाव में गडबडी पायी, कार्यालय की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट होकर उन्होन अधिकारियों को डपट लगायी। वहीं निरीक्षण के दौरान उन्होने कार्यलय का मुख्य चेनल गेट बंद करवा दिया और लेट आने वाले कर्मचारियों को बाहर ही खडा करवा दिया। निरीक्षण के बाद उन्होने लेट आने वाले कर्मचारियों से पूंछतांछ की।

इसी बीच बीएसए कार्यालय में महीनो से अपने काम के लिए चक्कर काट रहे पीडितों से भी जिलाधिकारी ने बात की और उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में बीएसए से पूंछ तांछ कर समस्याओ को जल्द निपटाने के लिए कहा। वहीं एक शिक्षिका की शिकायत पर डीएम ने उनसे कुछ प्रश्न पूंछे जिसका जवाब शिक्षिका नही दे सकी, जिसपर डीएम सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि पहले अपना ज्ञान बढाईये फिर बच्चो को पढाईयेगा। कहा कि जब आपको ही नही मालूम तो आप बच्चों को बेहतर शिक्षा क्या दे पायेगी। उन्होने कहा कि कार्यालय में कई प्रकार की गडबडिया मिली है और इन पर ध्यान देते हुए सख्त कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *