Home > अवध क्षेत्र > कानपुर > ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला की शुरूआत

ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला की शुरूआत

कानपुर नगर |  मेस्टन रोड स्थित बी0एन0एस0डी0 शिक्षा निकेतन बालिका विद्यालय में राज्य ललित कला अकादमी उ0प्र0 के तत्वावधान में संस्कार भारती एवं संस्कृति दर्पण साहित्यिक सांस्कृतिक संस्थान, कानपुर के संयोजकत्व में एक माह की ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यषाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि एस0एन0 चौरसिया (जिला विद्यालय निरीक्षक, (द्वितीय) कानपुर नगर द्वारा पर्यावरण के प्रतीक तुलसी एवं आम्र के पौध को अपनी तूलिका से प्रस्तुत कर जनमानस को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।
उन्होने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि वर्तमान परिवेष में प्रतिभाओं को पुष्पित और पल्लवित करने हेतु इस प्रकार की कार्यषालाओं का आयोजन अनूठा है, क्योंकि प्रतिभा किसी की आकांक्षी नहीं है वह स्वजन्य है। इस प्रकार इन विधाओं के द्वारा प्रगति के मार्ग पर अग्रसर होते हुये अपने जीवन को सफल बना सकते हैं। कोई भी व्यक्ति जन्म से ही परिपक्व नहीं होता, अभ्यास तथा प्रयास द्वारा प्रतिभा निखरती है तथा व्यक्ति समाज में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करता है। विषिष्ट अतिथि  प्रेमकुमारी मिश्र ने बताया कि संस्कारयुक्त वातावरण का निर्माण कर हम अपनी संस्कृति को जीवन्त रख सकते हैं। कलायें ही एक ऐसा माध्यम है जो जीवन को प्रसन्न एवं खुषहाल बना सकती हैं। इस अवसर पर सन्तोष दीक्षित, डॉ0 सोनी सिंह, उपमा मिश्रा, अमिता शुक्ला, श्रीमती गीतिका सिंह, श्रीप्रकाष त्रिवेदी, पूजा अवस्थी, वैभव मिश्रा सहित अभिभावक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *