Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > कोंच बाईपास मार्ग: टू लेन सड़क निर्माण कार्य हुआ प्रारंभ

कोंच बाईपास मार्ग: टू लेन सड़क निर्माण कार्य हुआ प्रारंभ

कोंच(जालौन) नगर के पंचानन चौराहे से लेकर कैलिया रोड तक स्थित बाईपास मार्ग की बीते कई बर्षों से जर्जर पड़ी सड़क को नये सिरे से बनाये जाने हेतु आखिरकार रविवार से निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है।कुल 6 करोड़ 43 लाख रुपये(बिजली विभाग का भी बजट शामिल) की धनराशि से साढ़े तीन किमी लंबे उक्त बाईपास मार्ग की नई सड़क पहले मात्र तीन मीटर चौड़ी थी जिसे अब कार्यदायी संस्था आशीष इंटरप्राइजेज पारीक्षा सात मीटर चौड़ी बनायेगी।रविवार को मौके पर पहुंचे लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता बीएल गौतम ने अवर अभियंता इंदल सिंह के साथ मिलकर भूमि पूजन कर बाईपास मार्ग की सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया।सहायक अभियंता ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता का हर हाल में पूरा ध्यान रखा जायेगा।वहीं उक्त जर्जर सड़क का नये सिरे से टू लेन निर्माण कार्य शासन स्तर से पास कराकर धन अवमुक्त कराने वाले कोंच-माधोगढ़ क्षेत्र के भाजपा विधायक मूलचंद्र निरंजन ने कहा कि बाईपास मार्ग का रास्ता सुगम हो जाने के बाद नगर के अंदर नित रोज घंटों लगने वाले जैम की समस्या से क्षेत्रवासियों को निजात मिल सकेगी, साथ ही कैलिया व महेशपुरा की ओर से आने वाले ट्रैक्टर समेत अन्य बड़े व भारी वाहनों को भी नगर के अंदर से नहीं ले जाना पड़ेगा।उन्होंने कहा कि क्षेत्र की बढ़ती आबादी को देखते हुए बाईपास मार्ग का व्यवस्थित संचालन बेहद अहम था और अगले 6 माह के अंदर निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा।उन्होंने क्षेत्रवासियों से कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता व मानक पर नजर रखें और कहीं कोई कमी नजर आती है तो अवगत करायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *