Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व भाजपाइयों ने राज्यमंत्री का सिक्कों से किया तुलादान -पहनाया चाँदी का मुकुट

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व भाजपाइयों ने राज्यमंत्री का सिक्कों से किया तुलादान -पहनाया चाँदी का मुकुट

कोंच(जालौन):पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमन निरंजन के प्रतिनिधि रहे देवेंद्र सिंह निरंजन छुन्ना और उनके बेटे हिमांशु निरंजन ने केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा का अपने प्रतिष्ठान होटल आशीर्वाद में जोरदार सम्मान करते हुए उन्हें सिक्कों से तुलादान किया और चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया। राज्यमंत्री के इलाके के भ्रमण में फंसे होने और निर्धारित समय से करीब आठ घंटे देरी से पहुंचने के बाबजूद आयोजक और भाजपाई पूरी ऊर्जा के साथ उनकी प्रतीक्षा में डटे रहे। आधी रात के बाद शुरू हुआ सम्मान समारोह भोर तक जारी रहा।
पूर्व जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं भाजपा के संयुक्त तत्वाधान में होटल आशीर्वाद में केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें राज्यमंत्री को बड़े बड़े पुष्पाहारों से लाद दिया गया। राज्यमंत्री को चांदी का मुकुट पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया की अध्यक्षता, पूर्व जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह मुन्नू के विशिष्ट आतिथ्य में संयोजित कार्यक्रम के आयोजक देवेंद्र सिंह निरंजन छुन्ना विरगुवां एवं उनके बेटे हिमांशु ने राज्यमंत्री का सिक्कों से तुलादान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने कहा कि कोंच सहित संपूर्ण बुंदेलखंड में लघु उद्योगों की स्थापना कर युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। कोंच और जनपद के सर्वागीण विकास के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे, केंद्र सरकार की ज्यादा से ज्यादा योजनाओं को जनपद जालौन में लागू करा कर जनपद में विकास कार्य किए जाएंगे। संचालन राजेंद्र दुवे ने किया। इस दौरान कमलेश चोपड़ा, अंजू अग्रवाल, सुनीता वर्मा, विनोद अग्निहोत्री, ब्लॉक प्रमुख नदीगांव के प्रतिनिधि अभिमन्यु सिंह डिंपल, रामप्रकाश यादव, अनिल अग्रवाल ,कैलाश मिश्रा, अंजनी श्रीवास्तव आदि मंचासीन अतिथि श्रृंखला में उपस्थित रहे। दीपक गर्ग बेटू, महेंद्र अग्रवाल, अंचल गुप्ता, शीलू कुठोलिया, आकाश गुप्ता मोंटू, विक्रम तोमर, प्रदीप वर्मा, प्रेम नारायण वर्मा, सुशील दूरवार, अनिरुद्ध सिंह नदीगांव, बाबूराम पाल, अनुराग गुप्ता, पंकज वर्मा, लला देवगांव, हरगोविंद बेटे आदि उपस्थित रहे।इससे पूर्व शनिवार को पूरे दिन कोंच क्षेत्र के तमाम गांवों में केंद्रीय राज्यमंत्री का अभिनंदन किया गया। वही बोहरा में ग्राम प्रधान रामविहारी के आवास पर सचिव अभिषेक यादव व ग्राम प्रधान ने केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा माल्यापर्ण कर स्वागत किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *