Home > पश्चिम उ० प्र० > विश्व जनसंख्या दिवस पर जिला अस्पताल में शुरू हुआ जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा

विश्व जनसंख्या दिवस पर जिला अस्पताल में शुरू हुआ जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा

बरेली । विश्व जनसंख्या दिवस पर शनिवार को महिला जिला अस्पताल मैं जनसंख्या स्थिरता जागरूकता पखवाड़ा का उद्घाटन महिला चिकित्सालय की अध्यक्षता डॉ अलका शर्मा और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर एन गिरी ने किया। इस पखवाड़े का आयोजन 31 जुलाई तक किया जाएगा। महिला चिकित्सालय की चिकित्सा अधीक्षक डॉ अलका शर्मा ने कहा की बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए छोटा परिवार सुखी परिवार का स्लोगन एकदम सही है। छोटा परिवार होता है तो अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा और अच्छा रहन-सहन दिया जा सकता है। परिवार नियोजन के लिए नसबंदी आईयूसीडी माला, कॉपरटी, माला डी, अंतरा जैसे अनेक साधन उपलब्ध हैं अपनी सुविधानुसार किसी परिवार नियोजन तरीके को अपनाया जा सकता है। यह प्रदर्शनी 31 जुलाई तक चलेगी कोई भी दंपत्ति आकर परिवार नियोजन के इन तरीकों के बारे में जानकारी ले सकता है ।नसबंदी जैसी कई सुविधाएं महिला अस्पताल में भी उपलब्ध हैं। इस प्रदर्शनी में करीब 31 स्टाल लगे हैं जिसमें परिवार नियोजन के अलग-अलग तरीकों के बारे में बताया जाएगा जहां सहयोगी संस्था परिवार सेवा क्लिनिक द्वारा भी कई जानकारियां लोगों को दी जा रही हैं। यहां के बारे में भी एड्स के बारे में भी जानकारी ली जा सकती है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर एन गिरी ने बताया कि आशा कार्यकर्ता घर घर जाकर कोविड-19 की जानकारी दे रही हैं इसी के साथ वह सोशल और फिजिकल डिस्टेंसिंग और हाथ धोने के सही तरीकों के बारे में बता रही हैं , साथ घर में मौजूद दंपत्ति को परिवार नियोजन के लिए उपलब्ध साधनों की भी जानकारी देंगी और लाइन लिस्टिंग करेंगी । ब्लॉक में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर परिवार नियोजन से संबंधित कई गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी में करीब 20 आशा कार्यकर्ता और ओपीडी में आने वाले मरीजों ने जानकारी प्राप्त की। जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के उद्घाटन के समय पीएसयू के अरुण पांडे, बीसीपीएम जितेंद्र सिंह, अपपर शोध अधिकारी पीएस आनंद मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *