Home > पश्चिम उ० प्र० > गैस सिलिंडर के रिसाव से घर में लगी आग, दो मासूम समेत छह लोग गंभीर रूप झुलसे

गैस सिलिंडर के रिसाव से घर में लगी आग, दो मासूम समेत छह लोग गंभीर रूप झुलसे

आजमगढ़। आजमगढ़ जिले के बहाउद्दीनपुर गांव में शनिवार अल सुबह एक घर में गैस सिलिंडर में हुए रिसाव से आग लग गई। अगलगी की इस घटना में परिवार के छह लोग झुलस गए। इसमें दो मासूम भी शामिल हैं। सभी को पीएचसी मार्टीनगंज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देख जौनपुर रेफर कर दिया। घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई थी। घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
बरदह थाना अंतर्गत सैय्यद बहाउद्दीनपुर गांव निवासी हनीफ का परिवार एक ही घर में रहता था। शनिवार सुबह परिवार के लोग सोकर उठे। एक महिला रसोईघर में पहुंची और जैसे ही माचिस जलाया तो गैस रिसाव के चलते आग लग गई। उक्त महिला आग की चपेट में आ गई।
पीएचसी से कर दिया गया रेफर, प्राइवेट अस्पताल में चल रहा उपचार
चीखपुकार पर परिवार के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। महिला को बचाने के चक्कर में परिवार के अन्य सदस्य भी आग की चपेट में आकर झुलस गए। शोरगुल सुन कर आसपास के लोग भागकर मौके पर जुटे। अपने स्तर से पानी आदि डाल कर किसी तरह से आग पर काबू पाया। इसके साथ ही झुलसे लोगों को तत्काल पीएचसी मार्टीनगंज ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने सभी की हालत गंभीर देखते हुए जौनपुर अस्पताल रेफर कर दिया। सभी को जौनपुर स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। झुलसे लोगों में सोफिया (60) पत्नी हनीफ, तरन्नुम (50) पत्नी नौशाद, इकरा (8) व जोया (12) पुत्री तौफीक, अब्दुल रहमान (22) पुत्र विस्मिल्लाह और उसकी बहन लाडली (34) शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *