Home > पश्चिम उ० प्र० > अलीगढ़ > खूंटी से लटका मिला दलित किशोरी का शव,दो युवकों पर हत्या का आरोप

खूंटी से लटका मिला दलित किशोरी का शव,दो युवकों पर हत्या का आरोप

अलीगढ़। अतरौली थाना क्षेत्र के गांव भोजपुरा में रविवार को एक दलित किशोरी का शव घर में खूंटी से लटका मिला। किशोरी का शव मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई और ग्रामीण इकट्ठे हो गए। लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर क्षेत्रिय पुलिस और अधिकारी पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में लोगों से पूछताछ शुरू की है। घटना के समय किशोरी के घर पर वह अकेली थी और मां और बड़ी बहन खेत पर काम करने के लिए गए थे। इसी दौरान यह घटना हुई है। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं, वहीं पुलिस इसे आत्महत्या मानकार जांच कर रही है। युवती की मां कश्मीरी देवी ने बताया कि उसके पति का देहांत हो चुका है। जिसके बाद वह ही अपनी दो बेटियों को देखरेख करती थी। घटना के समय वह और उसकी बड़ी बेटी खेतों पर काम करने के लिए गई थी। जबकि उनकी छोटी बेटी निशा (16) घर पर अकेली थी। जब वह लौट कर वापस आई तो उसका शव खूंटी से लटका हुआ मिला। मां ने अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि गांव के ही दो युवकों ने उनकी बेटी के साथ पहले मारपीट की है और फिर उसकी हत्या करके शव को खूंटी से लटकाकर भाग गए हैं। पीड़ित मां ने बताया कि आरोपी गांव के दबंग लोग हैं। वह जाटव समाज से है और आरोपी लोधे राजपूत हैं। आए दिन वह उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करते थे और जान से मारने की धमकी भी देते थे। लगभग दो साल पहले भी उन्होंने ऐसी हरकत की थी। जिसके बाद उन्होंने थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी थी। उस समय पुलिस ने आरोपियों पर शांतिभंग की धारा में कार्रवाई करके छोड़ दिया था। इसके बाद आरोपी लगातार उन्हें धमकाने लगे और आए दिन जान से मारने की धमकी देने लगे। पीड़िता का कहना है कि आरोपियों ने ही उनकी बेटी की हत्या की है।
खेतों में काम करने के बाद जब मां घर पहुंची तो उनकी बेटी का शव खूंटी से लटका हुआ था और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। शीशे टूटे हुए थे, जिसके बाद उन्होंने ग्रामीणों और पुलिस को जानकारी दी। उनका मानना है कि दोनों आरोपियों ने ही उनकी बेटी की हत्या की। इस दौरान विरोध करने में घर का सामान टूट फूट गया और इधर उधर बिखर गया। अगर उनकी बेटी ने आत्महत्या की होती तो घर का सामान कैसे बिखरता। सीओ अतरौली मोहसिन खान ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *