Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > सड़क पर चल रहा बालू कारोबार जिम्मेदार देख कर बने अनजान

सड़क पर चल रहा बालू कारोबार जिम्मेदार देख कर बने अनजान

जिला संवाददाता ,विनोद कुमार सिंह ,अवध की आवाज दैनिक पेपर
गोंडा। ज़िले में मौरंग-गिट्टी की दुकान करने वाले दुकानदारों को सड़क किनारे से मौरंग, बालू और गिट्टी का कारोबार कर रहे हैं, जिससे सड़क किनारे सामने से आ रहे वाहन साइड देने पर बालू में गिरकर हादसे का शिकार हो रहे हैं। लेकिन दुकानदार फिर भी इसके बावजूद दुकानदार अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने आधी सड़क पर अपना कब्जा जमा रखा है। शहर व ग्रामीण के अलावा हाईवे के सर्विस रोड पर अपना कारोबार फैल रहा है। जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। विभागीय अधिकारियों की ओर से अभियान कभी-कभार ही चलाया जाता है। इसके चलते इस पर रोक नहीं लग रही है।शहर व ग्रामीण प्रमुख मार्गों पर सड़क के किनारे जगह-जगह गिट्टी, बालू, मौरंग आदि रखकर कब्जा कर लिया गया है। यह स्थिति गोंडा फैजाबाद रोड चुंगी नाका, बेलसर रोड, गोंडा बहराइच रोड,कहोबा मोतीगंज रोड, दर्जीकुआं मनकापुर मार्ग गोंडा बलरामपुर रोड के अलावा हाईवे के सर्विस रोड आदि जगह पर देखी जा सकती है। इन स्थानों के साथ ही शहर के अन्य क्षेत्रों में भी सड़क के किनारे भवन निर्माण सामग्री रखकर बेची जा रही है। इस समय गर्मी बढ़ने के साथ तेज हवाएं चलने लगी हैं। जिससे बालू उड़ती है और वहां से गुजरने वाले लोगों की आंखों में पड़ रही है। ऐसे में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। यही नहीं सड़क किनारे भवन सामग्री रखने के कारण साइड लेते समय वाहन फंस जाते हैं। जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इसके बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत रात के समय हो रही है। बिजली न रहने की दशा में रात में अक्सर लोग भवन सामग्री देख नहीं पाते और फिसल कर गिर जाते हैं। जाम की समस्या भी आए दिन होती है। कई बार शहर के लोगों ने पालिका प्रशासन से कार्रवाई किए जाने की मांग की, लेकिन इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। हाल ही में अधिकारियो ने दुकानदारों को सड़क से बालू-गिट्टी हटाए जाने के निर्देश दिए थे, लेकिन दबंग दुकानदार उनके आदेश को भी नहीं मान रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *