Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > खेत से लौट रहे पूर्व प्रधान व परिवार को दबंगो ने दौड़ाकर पीटा पथराव सहित चली लाठी कई घायल

खेत से लौट रहे पूर्व प्रधान व परिवार को दबंगो ने दौड़ाकर पीटा पथराव सहित चली लाठी कई घायल

प्रधानी रंजिश का लगाया आरोप हंगामा के दौरान पुलिस से भी अभद्रता
सीओ ने की जांच पड़ताल आरोपियों के खिलाप मुकदमा दर्ज
कदौरा/जालौन ।खेत से मटर तोड़कर घर लौट रहे पू प्रधान व उसके परिवार को ग्रामीणों द्वारा रोकते हुए बेरहमी से मारपीट कर दी एव बचाव में दौड़े परिजनों को भी आरोपियों द्वारा घर मे पथराव करते हुए बेरहमी से पीटा गया जिससे उक्त वादी पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा काफी मशक्कत के बाद माहौल शांत करते हुए घायलो को अस्पताल भिजवाया गया एव उत्पाती कुछ लोगो को हिरासत में लेकर कार्यवाही की गयी। ज्ञातव्य हो कि थाना कदौरा क्षेत्र ग्राम नाका निवासी पूर्व प्रधान राम पाल की पत्नी मीरा देवी द्वारा पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि वो अपने पति व परिवार के साथ बीती रात खेत से मटर तोड़कर घर आ रहे थे तभी रास्ते मे कुछ ग्रामीनो द्वारा दबंगई दिखाते हुए ट्रैक्टर घेर लिया व अभद्रता करते हुए जाति सूचक गाली गलौज देने लगे व चालक स्वामीदीन को पीटने लगे जब मना किया तो उक्त लोग आक्रोशित होते हुए प्रधान के घर मे लाठी डंडे से लैस होकर बाहर से पथराव किया व महिला पुरुषों को बेरहमी से पिटाई की गयी चीख पुकार से गांव के सैकड़ो लोगो की भीड़ इकट्ठी हो गई तभी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा उत्पातीयो को ललकारते हुए मामला शांत कराया गया एव कुछ लोगो को हिरासत में ले लिया गया। वही घायलो में पूर्व प्रधान राम पाल व उसकी पत्नी मीरा पिंकी पुत्री शिवपाल रश्मि पुत्री शिवपाल अमित पुत्र शिवपाल रंजीत पुत्र राम प्रकाश सहित अन्य घायलो को अस्पताल भिजवाया गया। वही पूर्व प्रधान द्वारा आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानी में रंजिश मानने वालों द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया जिसमें वर्तमान प्रधान की भी सहभागिता का भी आरोप लगाया गया। वही पुलिस द्वारा उक्त मामले में गोविंद सिंह वीरू सिंह वीर सिंह सहित 9 लोगो के खिलाप धारा 323 504 506 354 120 बी व हर्जन एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की गयी है वही वर्तमान प्रधान कल्लू सिंह द्वारा कहा गया कि उनके खिलाप लगाए गए आरोपी निराधार है मामले में निरीक्षक उमाकांत ओझा द्वारा कहा गया कि शराब पीकर कुछ लोगो द्वारा विवाद मारपीट की गयी जिस पर कार्यवाही जारी है वही सीओ राम सिंह द्वारा घटनास्टल की जांच करते हुए प्रेस वार्ता में बताया गया कि मामले में जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *